ओबीसी आरक्षण में नहीं लगने देंगे सेंध : ज्ञानचंद
पंचकूला, 6 मई (हप्र)
हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष एवं पंचकूला से भाजपा विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति खुल कर सामने आ गई है। इसी नीति के कारण देश की जनता पहले ही कांग्रेस को नकार चुकी है। अब इस पार्टी ने मुस्लिम तुष्टिकरण को अर्बन नक्सलवाद के रंग में भी रंग दिया। ऐसा करके कांग्रेस देश का माहौल खराब करना चाहती है, लेकिन अब जनता काफी जागरूक हो चुकी है और ऐसे कुत्सिग इरादे कभी सफल नहीं हो पाएंगे। ज्ञानचंद गुप्ता ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में सारा जोर अल्पसंख्यकों के हितों पर दिया हुआ है। इस घोषणा पत्र में जातियों और समुदायों की सामाजिक-आर्थिक जनगणना की बात कही है। ओबीसी आरक्षण में से मुस्लिमों को हिस्सा देने की घोषणा की जा रही है। गुप्ता ने कहा कि भाजपा ओबीसी समाज के हितों पर किसी भी कीमत पर कुठाराघात नहीं होने देगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ओबीसी आरक्षण की रक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहरा चुके हैं।
पंचकूला बैठक में पहुंचे असीम गोयल
भाजपा की पंचकूला सेक्टर-6, जाट भवन और कालका विधानसभा की रायपुरानी में दो महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठकें हुईं जिसमें चुनाव प्रबंधन सहसंयोजक व परिवहन मंत्री असीम गोयल, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बूथ सशक्तिकरण पर जोर दिया। बैठकों में चुनाव को ध्यान में रखते हुए बूथों को कैसे जीतना है के बारे में जरूरी बातें बताईं। त्रिदेव, शक्ति केंद्र प्रमुख, शक्ति केंद्र सहप्रमुख, शक्ति केंद्र पालक, मंडल कार्यकारिणी सदस्य, मंडल के सभी मोर्चों के अध्यक्ष व महामंत्री, जिला कार्यकारिणी प्रदेश एवं विभाग, प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की । बैठक में जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, विधानसभा कालका चुनाव प्रभारी विशाल सेठ व संयोजक विनोद सवर्नी, विधानसभा पंचकूला चुनाव संयोजक हरेंद्र मलिक, महामंत्री वरेंद्र राणा व परमजीत कौर के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।