मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फरीदाबाद को बनाएंगे देश का नंबर वन शहर

06:38 AM Oct 31, 2024 IST
फरीदाबाद में बुधवार को धरने को समाप्त करवाने के बाद लोगों को संबोधित करते केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर। साथ हैं पूर्व विधायक पं.टेकचंद शर्मा। -हप्र

राजेश शर्मा/राजेश नागर(हप्र/निस)
फरीदाबाद, 30 अक्तूबर
हमारी सरकार की कोशिश है कि लोग गुरुग्राम को भूल जाएं और सारा देश फरीदाबाद की तरफ ही देखे। हमारी सरकार के मन में काम करने की इच्छा है और आने वाले दिनों में फरीदाबाद को देश का नंबर वन शहर बना देंगे।
मोहना कट की मंजूरी मिलने पर बुधवार को पिछले लगभग एक साल से चल रहा धरना बुधवार को संपन्न होने पर आयोजित कार्यक्रम को केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने संबोधित किया और यह बात कही।  इस अवसर पर मांग पूरी होने पर धरने पर बैठै लोगों और सर्व समाज ने सांसद कृष्णपाल गुर्जर का धन्यवाद किया।
मोहना धरनास्थल पर लोगों को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि आज यह आपके धरन का अंतिम दिन है और छोटी दिवाली के दिन बहुत लंबे समय के संघर्ष के बाद आज यह ऐतिहासिक दिन आया है। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय भी मैंने यही कहा था कि मोहना का कट तो हम बना कर ही रहेंगे, चाहे नतीजा कुछ भी हो क्योंकि इसका फायदा हमारे साथ-साथ हमारी आने वाली पीढ़ियों को भी मिलेगा। जब से हमारी भाजपा सरकार बनी है फरीदाबाद में कई हाईवे बनाए गए हैं। न हाईवे बनते हैं न आप सब कट की मांग करते। हाईवे निकालने का फायदा भी शहर वासियों को होना चाहिए इसके लिए कट का होना भी जरूरी है। हाईवे बनने से यहां बाहर के लोग इन्वेस्टमेंट करेंगे और उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा बच्चों को रोजगार मिलेगा। यहां से जेवर एयरपोर्ट नजदीक है। यहां से आप 10 मिनट में जेवर एयरपोर्ट पहुंच जाओगे। अब तो सीधा मोहना से मिंडकौला जाने का रास्ता बन गया है। सिर्फ मोहना कट ही नहीं आमजन ने जितनी भी मांग भाजपा सरकार से कि हमने वह सभी पूरी की हैं।
उन्होंने कहा कि चंदावली में पुल हो या मिंडकौला में कट का उतार-चढ़ाव का काम भी शुरू कर दिया है। बघौला में भी फ्लाईओवर बनवाया है। देवली में अंडरपास नहीं था तथा वहां पर भी अंडरपास बनने के कार्य को पास कर दिया गया है। बहुत जल्दी ही हम गुरुग्राम-फरीदाबाद से रैपिड रेल सीधे जेवर तक लेकर जाएंगे। हम हर तरीके से कनेक्टिविटी फरीदाबाद क्षेत्र को दिलवाएंगे। मोहना से आप केएमपी चढ़ जाना केएमपी से दिल्ली-वडोदरा, केएमपी से मेरठ, हरिद्वार, देहरादून कहीं भी जा सकते हैं। एक हाईवे से दूसरे हाईवे को इस प्रकार जोड़ा गया है। आप जयपुर, मुंबई, वैष्णो देवी, चंडीगढ़ कहीं भी एक चले जाओ हाईवे की कनेक्टिविटी हर जगह आपको मिलेगी। फरीदाबाद को हाईवे से इस तरह जोड़ा गया है कि आप एक हाईवे से चढ़कर देश के किसी भी कोने में भी आ जा सकते हो। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द बल्लभगढ़ से पलवल तक भी मेट्रो रेल का काम शुरू होने जा  रहा है।

Advertisement

इनकी रही मौजूदगी
पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा, राजेंद्र सिंह बैंसला, सुभाष चौधरी, दीपक डागर, सुरेंद्र चौहान, देवेंद्र चौहान, नरेश पहलवान, ईश्वर नम्बरदार, उदय राम, प्रताप, मोहन, हर किशन, दयाराम, महेंद्र, वीरेंद्र अत्री, किशन सरपंच, कृष्ण अदलक्खा, ओपी पंडित और गिरिराज मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement