मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ढेरी बनाकर रख देंगे मंडी आया धान, नहीं करेंगे भराई

08:34 AM Sep 06, 2024 IST
नारायणगढ़ स्थित खंड शहजादपुर के गांव पतरेहड़ी में बृहस्पतिवार को बैठक करते अनाज मंडियों के प्रधान व प्रतिनिधि। -निस

नारायणगढ़, 5 सितंबर (निस)
उत्तरी हरियाणा राइस मिलर्स एसोसिएशन अम्बाला, पंचकूला व यमुनानगर जिलों द्वारा सरकारी धान की मिलिंग न करने का निर्णय लेने के बाद नारायणगढ़, शहजादपुर, भरेड़ी, कड़ासन, बेरखेड़ी, साहा, रायपुररानी, बरवाला तथा तलहेड़ी की अनाज मंडियों के प्रधान एवं प्रतिनिधियों की बैठक खंड शहजादपुर के गांव पतरेहड़ी में सम्पन्न हुई। इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कोई भी आढ़ती सरकारी खरीद आने तक अनाज मंडियों में आने वाली धान को सुखाकर केवल ढेरी करके रख देगा परन्तु उसकी भराई नहीं करेगा। राइस मिलर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों का कहना है कि हरियाणा ने एफसीआई के गोदामों में जगह न होने के चलते उनका सरकारी धान की मिलिंग वाला चावल कहां लगेगा यही सोच चावल मिल मालिकों को सता रही है। क्योंकि गत धान के सीजन में भी एफसीआई के गोदामों में जगह न होने के चलते शैलर वालों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ था। अनाज मंडियों के प्रतिनिधियों ने क्षेत्र के धान उत्पादकों से अपील की कि वे धान की सरकारी खरीद होने तक अनाज मंडियों में अपना धान न लायें व सरकारी खरीद आरम्भ
होते ही वे अपना धान सुखाकर मंडियों में लायें।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आसपास की लगभग एक दर्जन अनाज मंडियों के प्रतिनिधि शीघ्र ही उपायुक्त अम्बाला से मिलकर उन्हें अपनी इस समस्या के समाधान की अपील करेंगे।

Advertisement

Advertisement