For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सरकार को उसका राजधर्म याद दिलाते रहेंगे : रणदीप सुरजेवाला

09:07 AM Oct 14, 2024 IST
सरकार को उसका राजधर्म याद दिलाते रहेंगे   रणदीप सुरजेवाला
कैथल की मंडी में धान का जायजा लेते राज्यसभा सदस्य रणदीप सुरजेवाला और नवनिर्वाचित विधायक आदित्य सुरजेवाला। - हप्र
Advertisement

ललित शर्मा/हमारे प्रतिनिधि
कैथल, 13 अक्तूबर
राज्यसभा सदस्य रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा जान ले कि चुनाव जीतने का मतलब किसान, आढ़ती और मजदूर का शोषण नहीं हो सकता। उन्होंने कहा, “हम सरकार को उसका राजधर्म याद दिलाते रहेंगे और लोगों की आवाज बुलंद करते रहेंगे।”
पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि आज हरियाणा का किसान, आढ़ती और मजदूर धान की खरीद में धांधली और कुप्रबंधन से उत्पीड़ित है। उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान नायब सैनी द्वारा किसानों से किए गए धान के रेट 3100 रुपए प्रति क्विंटल के वादे का वीडियो दिखाते हुए कहा कि न तो भाजपा सरकार धान की खरीद कर रही है और न ही किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान का रेट देने का वादा किया था, लेकिन अब वह किसानों को पूर्व घोषित 2320 रुपए प्रति क्विंटल का दाम भी देने में विफल साबित हुई है। यही नहीं, 1509 किस्म का सुपीरियर क्वालिटी का धान भी पूरी तरह से पिट गया है, और किसानों को पिछले साल के मुकाबले 500-600 रुपए प्रति क्विंटल की चपत लग रही है।
इससे पहले सांसद रणदीप सुरजेवाला और कैथल से नवनिर्वाचित विधायक आदित्य सुरजेवाला ने नई अनाज मंडी का दौरा कर किसानों और आढ़तियों की समस्याएं सुनीं। सुरजेवाला ने सवाल किया कि हरियाणा के पीआर उत्पादक किसानों को बिक्री फार्म के आधार पर 3100 रुपए प्रति क्विंटल की कीमत कब दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मंडी से धान का उठान नहीं हो रहा है और न ही किसानों को भुगतान हो रहा है। आढ़तियों को आढ़त भी नहीं मिल रही है। कैथल, ढांड, पूंडरी, चीका सहित पूरे हरियाणा की अनाज मंडियां धान से अटी पड़ी हैं, लेकिन भाजपा सरकार धान की खरीदी और उठान में पूरी तरह से विफल साबित हुई है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement