मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

यमुनानगर को विकसित जिला बनाने के लिए मिलकर करना होगा काम : नवीन जिंदल

08:31 AM Oct 30, 2024 IST
यमुनानगर में मंगलवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते सांसद नवीन जिंदल। -हप्र

यमुनानगर, 29 अक्तूबर (हप्र)
कुरुक्षेत्र से लोकसभा सांसद नवीन जिंदल ने जिले के अधिकारियों को कहा कि हमें यमुनानगर को विकसित जिला बनाने के लिए मिलकर काम करना है। यह बात उन्होंने मंगलवार को जिला सचिवालय में डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कोर्डिनेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने बैठक में केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की और अधिकारियों को सभी लक्ष्य समय पर हासिल करने के साथ-साथ विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में अम्बाला से लोकसभा सांसद एवं जिला स्तरीय दिशा कमेटी के उपाध्यक्ष वरुण चौधरी, यमुनानगर से विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, जगाधरी से विधायक अकरम खान, जिला परिषद के चेयरमैन रमेश ठसका, उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार, एडीसी आयुष सिन्हा भी मौजूद रहे।
लोकसभा सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि हमने देश को 2047 तक एक विकसित भारत बनाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि सभी अपना कार्य ईमानदारी से करेंगे तो हम यमुनानगर जिले को विकसित बनाने में सफल होंगे। सांसद ने स्वच्छता के विषय पर काफी गंभीर मंथन किया। उन्होंने कहा कि यमुनानगर में आने पर यहां की स्वच्छता देखकर लोगों को लगना चाहिए कि हम एक स्वच्छ शहर में आए हैं। उन्होंने कहा कि शहर की सफाई का उचित प्रबंध करवाए। कूड़े का निष्पादन का उचित प्रबंध होना चाहिए जिससे बीमारियों से बचाव होगा। शहर स्वच्छ होगा तभी हम स्वस्थ रहेंगे।

Advertisement

बिना सेंक्शन किसी अधिकारी के घर न भेजें सफाई कर्मचारी
सांसद नवीन जिन्दल ने अधिकारियों के घरों पर बिना सेंक्शन के सफाई कर्मचारियों को अधिकारियों के घर तैनात किए जाने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि बिना सेंक्शन के किसी कर्मचारी को किसी अधिकारी के घर न भेजा जाए। उन्होंने इसके लिए नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि इस विषय पर गंभीरता से काम करें। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी शहर की सफाई व्यवस्था के लिए
कार्य करें।

लंबित कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश
कुरुक्षेत्र (हप्र) : सांसद नवीन जिंदल ने लघु सचिवालय स्थित कान्फ्रेंस हाल में ई-दिशा में बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा ली। उनके साथ विधायक अशोक अरोड़ा, विधायक मनदीप चट्ठा, उपायुक्त राजेश जोगपाल, पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, जिला परिषद की चेयरपर्सन कंवलजीत कौर उपस्थित रहे। सांसद ने कहा कि अधिकारी लंबित विकास कार्यों को तेज गति प्रदान करें। अधूरे कामों को जल्द पूरा किया जाए। सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इसी जिला से चुने गए हैं, इसलिए यहां विकास कार्यों में अधिक लाभ मिलने की उम्मीद है। इसका फायदा उठाने में अधिकारी उनका सहयोग करें। अब वे नियमित रूप से अधिकारियों की बैठक लेंगे। उन्हें केवल आंकड़े नहीं, बल्कि रिजल्ट भी चाहिए। अधिकारी समस्या के साथ-साथ उसका समाधान लेकर भी उनके सामने आएं। सांसद ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।

Advertisement

Advertisement