मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सोनीपत में गुरुग्राम से ज्यादा विकास करवाएंगे : सुरेंद्र पंवार

11:25 AM Sep 30, 2024 IST
सोनीपत में रविवार को एक चुनावी सभा में कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र पंवार का स्वागत करते आयोजक।-हप्र

सोनीपत, 29 सितंबर (हप्र)
सोनीपत विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र पंवार ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से प्रदेश में 8 अक्तूबर को कांग्रेस सरकार बनने जा रही है। सरकार बनने पर सोनीपत में गुरुग्राम से ज्यादा विकास कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मेरा सपना है कि सोनीपत 90 हलकों में से सबसे अधिक विकसित हो। कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र पंवार ने रविवार को पटेल नगर, गढ़ी ब्राह्मणान, इंडियन कॉलोनी, जीवन विहार, नंदवानी नगर, सैनीपुरा, कबीरपुर, सुजान सिंह पार्क, ऋषि कॉलोनी, आर्य नगर, कुम्हार गेट, जवाहर नगर समेत कई स्थानों पर चुनावी सभाओं को संबोधित किया। उनके समर्थकों ने सभाओं में पहुंचने पर उनका स्वागत किया। सुरेंद्र पंवार ने कहा कि 2019 के विधानसभा चुनाव में सोनीपत के प्रत्येक मतदाता ने उन्हें भरपूर समर्थन दिया, जिसकी बदौलत ही भारी बहुमत से विजयी हुए। उन्होंने कहा कि 2019 से लेकर अभी तक वह सोनीपत के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है, लेकिन भाजपा ने सोनीपत के विकास को पूर्ण रूप से सिरे नहीं चढ़ने दिया। मगर अब कांग्रेस की सरकार आ रही है सभी अधूरे कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा।

Advertisement

‘36 बिरादरी का करेंगे सम्मान’
कांग्रेस उम्मीदवार सुरेंद्र पंवार ने कहा कि 8 अक्तूबर को प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने जा रही है, जिसमें 36 बिरादरी का सम्मान किया जाएगा। सोनीपत का विकास नयी गति पकड़ेगा, इसके उपरांत सोनीपत पूरे हरियाणा में जाना जाएगा। साथ ही कहा कि सोनीपत की जनता के आशीर्वाद से जेल से बाहर आया हूं। अब भाजपा को वोट की चोट से सबक सिखाने का काम करेगी। इस दौरान कमल दिवान, रवि परुथी, अशोक छाबड़ा, नीलकंठ मुखीजा, प्रदीप गौतम, मनीष सैनी, बलजीत सैनी, प्रवीन कुमार, राजेंद्र प्रधान, रामप्रसाद, गौरव, पवन प्रधान, प्रदीप गोयल, नरेंद्र गोयल, जयकंवार, गुलशन, सतपाल मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement