‘सरकार की वादाखिलाफी का वोट की चोट से देंगे जवाब’
कैथल, 11 सितंबर (हप्र)
हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन की मीटिंग हनुमान वाटिका में डिपो प्रधान अमित कुमार कुंडू की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग का संचालन डिपो सचिव कृष्ण गुल्याना ने किया। कर्मचारियों ने मानी गई मांगों को लागू नहीं करने पर जमकर नारेबाजी की। यूनियन के वरिष्ठ नेता जसबीर सिंह सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान शिव चरण ने कहा कि सरकार द्वारा बार बार की जा रही वादाखिलाफी व टरकाऊ रवैये से कर्मचारियों में भारी रोष है। सरकार व विभाग के उच्चाधिकारी रोडवेज कर्मचारियों की मांगों के लिए गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि यूनियन के आह्वान पर सरकार की वादा खिलाफी का जवाब देने के लिए अपनी वोट का प्रयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि बार-बार यूनियन का प्रतिनिधिमंडल परिवहन मंत्री, परिवहन विभाग के प्रधान सचिव से मिल चुका है और उनको मांगों से अवगत कराया जा चुका है इसके बावजूद अभी तक कोई सकारात्मक जवाब नहीं आया है और न ही मांगों पर कोई अमल किया गया है। इसलिए सरकार के इस रवैए के खिलाफ अब आंदोलन को निर्णायक मोड़ पर ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि हिट एंड रन कानून लागू करने से चालकों में दहशत का माहौल है। दुर्घटना होने पर 10 वर्ष की जेल व 7 लाख रुपए भारी भरकम जुर्माना लगने पर वाहन चालकों का रोड पर चलना दूभर हो जाएगा। उन्होंने हिट एंड रन कानून संसद सत्र में रद्द करने की मांग की।
इस मौके पर राज्य नेता जसबीर सिंह, विक्रम गुहना आदि नेताओं ने सरकार की वादा खिलाफी व जनविरोधी नीतियों की जमकर आलोचना की।
मल्टीपर्पज वर्कर्ज यूनियन ने मांगा बकाया वेतन
मल्टीपर्पज वर्कर्ज यूनियन ने प्रदेश में अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं। यूनियन के नेता जहां सत्ता पक्ष से मिल रहे हैं वहीं विपक्ष के लोगों से भी मिलना शुरू कर दिया है। यूनियन की मांग है कि उनकी सेवा सुरक्षा को स्थाई किया जाए तथा 9 महीने का बकाया वेतन शीघ्र जारी किया जाए। यूनियन के राज्य नेता रघुवीर सिंह ने कहा कि लगाए गए बहुउद्देशीय कार्यकर्ताओं ने पिछले चुनाव में भाजपा को जी भरकर सहयोग किया था और भाजपा के बड़े नेताओं ने मल्टीपरपज वर्कर को पक्का करने का आश्वासन भी दिया था लेकिन 6 वर्ष बीत जाने पर भी मल्टीपर्पज वर्कर दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। हर साल सरकार इनका ठेका किसी नए व्यक्ति को दे देती है जिससे इन्हें अपनी तनख्वाह, मानदेय के भी लाले पड़ जाते हैं। मल्टीपर्पज वर्कर की राज्य स्तरीय टीम ने आज कैथल के मल्टीपर्पज वर्करों से मुलाकात की तथा आगामी रूपरेखा भी तय की है। इस प्रतिनिधिमंडल में रघुबीर, रोहतास, बलजीत, बलिंद्र, जोगेंद्र आदि भी उपस्थित थे।