भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से लेनी चाहिए प्रेरणा : जितेंद्र अहलावत
पानीपत, 27 अगस्त (हप्र)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन जितेंद्र अहलावत ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर सोमवार रात अंसल सुशांत सिटी स्थित बांके बिहारी ज्ञानेश्वर मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और सभी भक्तों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में पहुंचने पर अहलावत का फूल मालाओं से स्वागत व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
जितेंद्र अहलावत ने इस अवसर पर कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने धरती पर पापियों का नाश करके जीवन मूल्यों की प्रेरणा देते हुए मानव जाति का कल्याण किया। हमें कर्मयोगी भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनकी शिक्षाओं को जीवन में उतारना चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-पाठ करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि भारत त्योहारों का देश है और हम सभी को अपने त्योहार आपस में मिलजुल कर मनाने चाहिए। इससे आपसी प्यार व भाईचारा बढ़ता है।