For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Mid-Day Meal: हरियाणा में मिड-डे-मील की थाली होगी पौष्टिकता युक्त, सामग्री दर में हुई बढ़ोतरी

02:45 PM Nov 28, 2024 IST
mid day meal  हरियाणा में मिड डे मील की थाली होगी पौष्टिकता युक्त  सामग्री दर में हुई बढ़ोतरी
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, चंडीगढ़, 28 नवंबर

Advertisement

Mid-Day Meal: राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की मिड-डे-मील थाली पौष्टिकता युक्त होगी। केंद्र सरकार ने पीएम पोषण योजना के तहत प्राइमरी स्कूलों में बच्चों को दिए जाने वाले मध्याह्न भोजन (मिड-डे-मील) की दरों में बढ़ोतरी की है। प्रदेश के राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले 17 लाख से बच्चों की की मिड-डे-मील थाली में पोषक आहार में बढ़ोतरी होगी।

केंद्र सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक बढ़ी हुई दरें पहली दिसंबर से लागू होंगी। बाल वाटिका (प्री-प्राइमरी) से लेकर प्राइमरी(कक्षा-5) तक 74 पैसे प्रति छात्र और अपर प्राइमरी (कक्षा-6 से 8) में 1.12 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। बाल वाटिका एवं प्राइमरी कक्षा में सामग्री दर 6.19 रुपये होगी और अपर प्राइमरी कक्षाओं की सामग्री दर 9.29 रुपये निर्धारित की गई है।

Advertisement

वहीं शिक्षा विभाग की ओर से सर्दी के मौसम को देखते हुए मिड-डे-मील में बदलाव किया है। विद्यार्थियों को पोषक तत्वों से भरपूर आहार परोसा जाएगा। पहले हफ्ते में मिड-डे-मील में सोमवार को सोया खिचड़ी, मंगलवार को मीठा दलिया, बुधवार को चावल और सफेद चना, गुरुवार को चना दाल खिचड़ी और शुक्रवार को मिस्सी परांठा और दही परोसी जाएगी।

दूसरे हफ्ते में सोमवार को दाल-चावल, मंगलवार को रोटी व मूंग-मसूर की दाल, बुधवार को मिस्सी रोटी व मौसमी सब्जी, गुरुवार को मीठे मूंगफली युक्त चावल और शनिवार को गेहूं रागी का पूड़ा विद्यार्थियों की थाली में होगा। तीसरे हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सब्जी पुलाव और काला चना, मंगलवार को रोटी और घिया चना की दाल, बुधवार को राजमा चावल, गुरुवार को कढ़ी पकौड़ा और चावल, शुक्रवार को गुड़ रोटी और दही और शनिवार को मिलेट्स परांठा और दही परोसी जाएगी।

चौथे सप्ताह में सोमवार को सोया खिचड़ी, मंगलवार को मीठा दलिया, बुधवार को चावल व सफेद चना, गुरुवार को चना दाल खिचड़ी, शुक्रवार को मिस्सी पराठा व दही और शनिवार को दाल-चावल परोसे जाएंगे।

Advertisement
Tags :
Advertisement