मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

‘बच्चों के भविष्य के लिए बनना होगा स्मार्ट मदर’

08:39 AM Jun 07, 2024 IST
रेवाड़ी के राज इंटरनेशनल स्कूल में बृहस्पतिवार को आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित माताएं व शिक्षिकाएं। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी (हप्र)

शहर के राज इंटरनेशनल स्कूल में स्मार्ट मदर्स बनाने के लिए आयोजित चार दिवसीय ‘360ए ट्रांसफॉरमेशन’ का बृहस्पतिवार को समापन हो गया। इसकी अध्यक्षता शिक्षिका निशा यादव ने की। स्कूल निदेशक नवीन सैनी ने सभी का अभिनंदन करते हुए कहा कि मां बच्चे की प्रथम गुरु और डॉक्टर होती है। कार्यक्रम के दौरान मदर्स को हेल्थ, कैलीग्राफी प्रैक्टिस, नॉलेज ऑफ टूल्स एंड टेक्नोलॉजी, कम्युनिकेशन स्किल, रोल ऑफ मदर इन चाइल्ड डवेलपमेंट, टाइम मैनेजमेंट और हेल्दी ईटिंग एंड रूटीन आदि विषयों से अवगत कराया गया। प्रोग्राम में कई मदर्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के समापन पर स्पेशल गेस्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज से डॉ. उर्वशी शर्मा ने मदर्स को संबोधित करते हुए कहा कि समय की मांग है कि मदर्स स्मार्ट रूप से अपने बच्चे का मानसिक व शारीरिक विकास करें और आर्थिक रूप से स्वतंत्र बने। शिक्षिका नीतू लांबा ने योग के महत्व को बताते हुए मदर्स को प्रतिदिन योग करने के लिए प्रेरित किया। वहीं शिक्षिका रीमा ने हेल्दी डाइट के टिप्स दिए। स्कूल उपप्राचार्या निधि सैनी ने कहा कि बच्चे के सर्वांगीण विकास में एक मां का अहम योगदान रहता है, हमें स्वयं को हर परिस्थितियों में ढालने के लिए तैयार रहना चाहिए। स्कूल चेयरमैन राजेंद्र सैनी ने सभी माताओं का धन्यवाद किया। इस अवसर पर जयश्री सैनी के साथ अन्य शिक्षिकाएं भी मौजूद रहीं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement