हम पार्टी के निर्णय के साथ हैं : बबीता फोगाट
चरखी दादरी, 6 सितंबर (हप्र)
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा द्वारा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होते ही टिकट कटने वाले कई नेताओं के बागी सुर नजर आए हैं। टिकट कटने के बाद किसी ने दूसरी पार्टी ज्वाइन कर ली है तो किसी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। टिकट वितरण की पहली सूची जारी होने के के बाद दंगल गर्ल एवं भाजपा नेता बबीता फोगाट ने पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए पार्टी के साथ जुड़े रहकर काम करने का निर्णय लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर की। इसमें उन्होंने व्यक्ति से बड़ा दल और दल से बड़ा देश बताया है। बबीता फोगाट ने लिखा, ‘व्यक्ति से बड़ा दल और दल से बड़ा देश, यही है मेरी पार्टी का सभी को संदेश।’ उन्होंने आगे लिखा है कि वे अपने भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्णय के साथ खड़ी हैं। पार्टी की एक समर्पित कार्यकर्ता होने के लिहाज से संगठन द्वारा दी गई हर जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगी। वे अपने विधानसभा क्षेत्र चरखी दादरी की जनता-जनार्दन का आभार व्यक्त करती हैं, जिन्होंने उन्हें अपनी बेटी और बहन की तरह सदैव असीम प्रेम व आशीर्वाद दिया। वे सदैव आपकी सेवा में आगे भी तत्पर रहेंगी।