हम सबको सभी त्योहार इकट्ठे होकर मनाने चाहिए : कौशिक
10:43 AM Apr 12, 2024 IST
Advertisement
यमुनानगर,11 अप्रैल (हप्र)
ईद का त्योहार हम सब को इकट्ठे होकर बनाना चाहिए, एक-दूसरे के धर्म का मान सम्मान करने से समाज मजबूत होता है और समाज के मजबूत होने से देश की अखंडता मजबूत होती है, यह कहना है कांग्रेस नेता सतपाल कौशिक का। उन्होंने आज चांदपुर, गढ़ी हमीदा, स्टार्च मिल व बुढ़िया में ईदगाह में जाकर मुसलमान भाइयों को ईद की मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना, इसलिए हम सबको सभी त्योहार इकट्ठे होकर मनाने चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया में सबसे बड़ा धर्मनिरपेक्ष देश है और इसकी अखंडता का कारण भी इसकी धर्मनिरपेक्षता है। कौशिक ने बोलते हुए कहा कि ईद का त्योहार एक महीना रमजान के बाद आता है और मुस्लिम भाई पूरा महीना रोजा रखते हैं और अल्लाह ताला से दुआ करते हैं।
Advertisement
Advertisement