For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

मनीमाजरा में आधुनिक फिल्टर प्लांट से पूरा दिन आयेगा पानी : शाह

10:43 AM Aug 05, 2024 IST
मनीमाजरा में आधुनिक फिल्टर प्लांट से पूरा दिन आयेगा पानी   शाह
मनीमाजरा में पेयजल योजना का उद्घाटन करते अमित शाह। -हप्र
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 4 अगस्त (हप्र)
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने रविवार को स्मार्ट सिटी मिशन के तहत चंडीगढ़ के मनीमाजरा में करीब 75 करोड़ रुपए की लागत से पूरी की गई जल आपूर्ति परियोजना का उद्घाटन किया।
इस मौके पर केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि मनीमाजरा की जल आपूर्ति परियोजना से एक लाख से ज्यादा आबादी को फायदा मिलेगा और 855 एकड़ में फैले मनीमाजरा में 22 किलोमीटर लंबे नई पाइपलाइन से अब चौबीसों घंटे पानी उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने कहा कि आज से पूरे क्षेत्र के लोगों को सबसे आधुनिक फिल्टर प्लांट से चौबीस घंटे पानी मुहैया कराने की शुरुआत हो रही है। गृह मंत्री ने कहा कि अब क्षेत्र की बहनों को पानी के लिए मोबाइल में अलार्म लगाने की आवश्यकता नहीं है, जब भी पानी की ज़रूरत होगी, नल से जल उपलब्ध होगा। उन्होंने यह भी कहा कि अब किसी टैंकर की ज़रूरत नहीं होगी, पहली मंजिल हो या चौथी, मनीमाजरा के पूरे क्षेत्र में एक लाख लोगों को आज से सुचारू रूप से पानी मिलने की शुरुआत हो गई है।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने चंडीगढ़ में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किए हैं। चंडीगढ़ में पांच सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किए गए हैं और 20 एकड़ भूमि में सॉलिड वेस्ट की सफाई के लिए व्यवस्था की गई है। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चंडीगढ़ के विकास के लिए बीते 10 साल में 30,000 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।
इस मौक पर केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, खुफिया ब्यूरो के विशेष निदेशक तपन कुमार डेका, केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक के सलाहकार राजीव वर्मा, चंडीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिंदिता मित्रा, चंडीगढ़ की पूर्व सांसद किरण खेर, पूर्व मेयर सरबजीत कौर, जगतार जगगा, अवतार सिंह ढिल्लों, हरजीत सिंह , चंडीगढ़ के वरिष्ठ उप महापौर कुलजीत सिंह संधू, गुलशन अचार्य और अन्य पार्षद, वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

कांग्रेसियों को किया नजरबंद!

गृहमंत्री अमित शाह के चंडीगढ़ दौरे को लेकर पुलिस ने कांग्रेस नेता हरमेल केसरी, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय पदाधिकारी आशीष गजनवी, पूर्व महासचिव सखदेव सिंह, आशु वेद, तेजिंदर प्रिंस हिरासत मे लिया और कई लोगों को घर में ही नजरबंद किया । यहां यह भी उल्लेखनीय है कि युवा कांग्रेसियों ने शाह का विरोध करने की चेतावनी दी थी।

Advertisement

‘24 घंटे पानी देने की एवज में हर वर्ष बढ़ाए जाएंगे पानी के रेट’

समस्या समाधान टीम, चंडीगढ़ जो पिछले 2 वर्षों से 24 घंटे पानी देने की योजना की जगह तीन टाइम सुबह, दोपहर और शाम 2-2 घंटे फुल प्रेशर से पानी देने को लेकर अधिकारियों और नेताओं से गुहार लगा रही थी, रविवार को 24 घंटे पानी के प्रोजेक्ट के उद्घाटन पर उन्होंने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। समस्या समाधान टीम के क्रांति शुक्ला ने बताया कि जो उद्घाटन किया गया वह फ्रांस से लिए गए लगभग 591 करोड़ लोन के ब्याज वसूली प्रोजेक्ट का हिस्सा है। 24 घंटे पानी देने की एवज में पानी के रेट हर वर्ष बढ़ाए जाएंगे।

शाह से संजय टंडन ने की मुलाकात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंचने पर भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजय टंडन ने पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। इस दौरान टंडन ने शहर के व्यापारियों के वैट मूल्यांकन के मुद्दे बारे अवगत कराया। संजय टंडन ने मनीमाजरा में लगभग 75 करोड़ रुपए की लागत से पूरी की गई 24म7 जल आपूर्ति परियोजना शुरू करने पर भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×