For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

व्यस्त मार्गों व पौधों पर किया पानी का छिड़काव

07:57 AM Nov 21, 2024 IST
व्यस्त मार्गों व पौधों पर किया पानी का छिड़काव
रेवाड़ी में बुधवार को व्यस्त मार्गों एवं पौधों पर पानी का छिड़काव करते नगर परिषद के कर्मचारी। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 20 नवंबर (हप्र)
अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला नगर आयुक्त अनुपमा अंजलि ने बताया कि ग्रैप प्रावधानों को लेकर प्रशासन सख्त। बुधवार को एक ओर जहां व्यस्त मार्गों व पेड़ों पर पानी का छिड़काव किया गया, वहीं खुले में कचरा जलाने व अन्य उल्लंघनों को लेकर 16 लोगों के चालान काटे गए। उल्लंघन करने वालों पर 35800 का जुर्माना किया गया है।
अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि ने कहा कि शहरी क्षेत्र में ग्रेप प्रावधानों की उल्लंघना करने वालों के विरुद्ध सघन अभियान लगातार जारी है। खुले में कूड़ा जलाने, कंस्ट्रक्शन साइट पर नियमों के विरुद्ध काम करने वालों तथा होटल में ढाबों पर लकड़ी व कोयला जलाने वालों के चालान किए जा रहे हैं। अभी तक 85 से अधिक चालान किए गए हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को भी खुले में कचरा जलाने व अन्य उल्लंघनों के 16 चालान किए गए हैं। अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि ने नगर परिषद एवं नगर पालिकाओं के अभियंताओं, कनिष्ठ अभियंताओं, भवन निरीक्षक तथा सफाई व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों कर्मचारियों की जवाबदेही तय करते हुए उन्हें सख्त हिदायत जारी की है कि वे अपनी ड्यूटी में लापरवाही ना करें अन्यथा उनके विरुद्ध भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्प्रिंकलर वाहनों के साथ निरंतर व्यस्त मार्गों तथा पौधों पर पानी का छिड़काव किया जाए और रोड स्वैपिंग मशीन से सड़कों की धूल साफ करते रहें।

Advertisement

सभी स्कूलों में छुट्टी

कनीना (निस) :

जिला उपायुक्त डाॅ. विवेक भारती ने महेंद्रगढ़ जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में छुट्टियाें के आदेश जारी किए हैं। बुधवार को कनीना का एक्यूआई 412 दर्ज किया गया। जिले में ’ग्रैप-4’ लागू है। वायु प्रदूषण को देखते हुए जिले के सभी स्कूलों में 12वीं कक्षा तक आगामी आदेशों तक छुट्टी करने के आदेश पारित किए हैं। इस दौरान अध्यापक स्कूलों में मौजूद रहेंगे तथा आॅनलाइन मोड पर क्लास लेंगे। महेंद्रगढ़ एनसीआर क्षेत्र का हिस्सा है। ऐसे में गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की ओर से जारी सभी प्रतिबंधों को लागू किया गया है। कनीना के एसडीएम अमित कुमार ने कहा कि वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने की दिशा में आमजन से सहयोग की अपील की है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement