For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बिजाई सीजन में पहुंचा नहरों में पानी, नहीं रहेगी किल्लत : सुनील

08:05 AM Nov 06, 2024 IST
बिजाई सीजन में पहुंचा नहरों में पानी  नहीं रहेगी किल्लत   सुनील
चरखी दादरी के गांव सांवड़ में मंगलवार को आयोजित सम्मान कार्यक्रम को संबोधित करते विधायक सुनील सांगवान। -हप्र
Advertisement

Advertisement

चरखी दादरी, 5 नवंबर (हप्र)
काफी साल बाद नहरों में टेल तक लबालब पानी पहुंचने से जहां रबी फसल की बिजाई समय पर होगी वहीं जोहड़ व जलघर भी पानी से लबालब होंगे। अपने दादरी हलका में पानी की किल्लत नहीं होने दी जाएगी, इसके लिए विभाग अधिकारियों के साथ-साथ सरकार के सहयोग से पूरा पानी उपलब्ध करवाया जाएगा।
यह बात दादरी के विधायक सुनील सांगवान ने मंगलवार को गांव सांवड़ में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। गांव सांवड़ में ग्रामीणों ने सरपंच गौरव चौबारला व पूर्व सरपंच रामपाल सिंह की अध्यक्षता में विधायक सुनील सांगवान का धन्यवाद करते हुए सम्मान किया और कहा कि पहली बार कई सालों बाद नहरों में टेल तक पानी पहुंचा है। ग्रामीणों ने मौके पर सिंचाई विभाग के एक्सईएन गौरव लांबा का भी धन्यवाद किया।
विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि चुनाव के समय किये वायदे और ग्रामीणों की मांग पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को अवगत करवाया था। जिस पर संज्ञान लेते हुए सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बात करते हुए नहरों में लबालब पानी पहुंचाया है। सरकार के सहयोग से दादरी हलका की नहरों में टेल तक पानी पहुंचाया जाएगा। इस समय दादरी हलका की अधिकांश नहरों में पानी पहुंच गया है तो 16 नवंबर तक चलेगा। ऐसे में जोहड़ व जलघर भी पानी से भरेंगे वहीं बिजाई के सीजन में भी किसानों को काफी फायदा मिलेगा। विधायक ने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि इस बार नहरी पानी की कमी नहीं हो और खासकर जोहड़ व जलघरों तक पूरा पानी पहुंचाया जाये। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन किरणपाल, प्रमोद सांवड़, मा. ओमप्रकाश, ओमपाल चौबारला, धर्मबीर पंवार, सज्जन शर्मा, आनंद ईश्वर, विरेंद्र बीडीसी, पूर्व सरपंच जगदीश सांजरवास व राजू कमांडो सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement