मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

समचाना गांव की गलियों में भरा पानी, लोग परेशान

11:02 AM Sep 07, 2021 IST
Advertisement

रोहतक, 6 सितंबर (हप्र)

समचाना गांव की वाल्मीकि बस्ती एवं स्कूल के पास स्थित गली के बाशिंदे नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। गलियों में जमा बारिश का पानी डेढ़ माह बाद भी नहीं निकल पाया है। जमा गंदे पानी एवं कीचड़ से निकलने वाली दुर्गंध से स्वास्थ्य को खतरा है। स्कूली बच्चे भी परेशान हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि संबंधित अधिकारी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे है। सरकार द्वारा सरपंच से चार्ज लिए जाने के बाद सुध लेने वाला कोई नहीं है। बाल्मीकि बस्ती निवासी पप्पू, अमित, फत्ते आदि ने बताया कि एक दर्जन घरों के बाहर पानी जमा है। जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है, जिससे तालाब ओवरफ्लो होते ही बस्ती में पानी जमा हो जाता है। सांपला की एसडीएम श्वेता सुहाग ने कहा कि फंड न होने के कारण निकासी करने में परेशानी थी। हालांकि, बीडीपीओ को जल्द ही समाधान करने के लिए कहा गया है। 

Advertisement

Advertisement
Tags :
गलियोंपरेशानसमचाना
Advertisement