मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

पानीपत के सेक्टर-29 में उद्योगों में घुसा पानी

07:56 AM Aug 23, 2024 IST
पानीपत के सेक्टर-29 पार्ट दो की सड़कों पर भरा पानी। -वाप्र

पानीपत, 22 अगस्त (वाप्र)
करोड़ों रुपये का राजस्व देने वाले सेक्टर-29 पार्ट दो में पानी की निकासी नहीं होने के कारण सड़कों पर पानी भरा हुआ है। हल्की बारिश में ही कईं इंडस्ट्री में पानी घुस गया। आने-जाने के रास्ते भी पानी में से ही होकर जाते हैं। इससे लेबर तक को उद्योगों में आने जाने में कठिनाई झेलनी पड़ रही है। बाहर से व्यापारियों का आना जाना तो बंद बराबर चल रहा है। सेक्टर के नाले भी लबालब पानी से भरे हुए हैं। इस सेक्टर में 498 यूनिट लगे हुए हैं। जिनमें डाइंग इंडस्ट्रीज भी शामिल है। निकासी की समस्या के चलते हर कोई परेशान है। सेक्टर का जिम्मेवारी भी एक विभाग के स्थान पर तीन विभागों का मिली हुई है। उसके बाद भी हालत बदतर बने हुए है। सेक्टर में नालों का जिम्मा नगर निगम को मिला हुआ है। उद्यमियों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। बारिश का पानी सड़कों पर भरा हुआ तो नालों का पानी उद्योगों में जा रहा है। सेक्टर में कपड़े का काम अधिक होने के कारण तैयार कपड़े के साथ-साथ धागा ( यार्न) जो उद्योगों में कच्चे माल के रूप में लगता है, भीग जाने के कारण खराब हो जाता है। सेक्टर में सीइटीपी यदि बंद हो जाता है तो उद्योगों से निकलने वाला पानी बैक मारने लगता है। 60-70 उद्योग तो इस समस्या के चलते बंद पड़े हुए हैं। पानीपत डायर्स एसोसिएशन के प्रधान नितिन अरोड़ा का कहना कि सेक्टर के उद्यमी तीन विभागों की बीच फंस कर रहे गए हैं। कोई सुनवाई नहीं हो रही। सेक्टर को तीन विभागों में नहीं बांटना चाहिए था।

Advertisement

Advertisement
Advertisement