For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

फरीदाबाद में 48 घंटे तक रहेगा जल संकट

07:05 AM Oct 07, 2024 IST
फरीदाबाद में 48 घंटे तक रहेगा जल संकट
Advertisement

फरीदाबाद, 6 अक्तूबर (हप्र)
रेनीवेल लाइन को जोड़ने के काम के चलते शहर में 48 घंटे तक पानी नहीं आएगा। 7 अक्तूबर सुबह 9 बजे से लेकर 9 अक्तूबर सुबह नौ बजे तक यह काम चलेगा। इसके बाद सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। एफएमडीए की प्रवक्ता नेहा शर्मा ने बताया कि यमुना नदी से रेनीवेल लाइन कई गांव से होती हुई बूस्टर तक पहुंचती है। लाइन नंबर दो बहादुरपुर गांव से होकर निकल रही है। 900 एमएम की इस लाइन के 500 मीटर के हिस्से को बदलने का काम चल रहा है। इसलिए लाइन से पानी बंद करना जरूरी है। इस लाइन से सेक्टर-7, 8, 24, 25, त्रिखा कालोनी, शिव कालोनी, चावला कालोनी, मुजेसर, शहीद पार्क जुड़े हुए हैं। उधर, सेक्टर-29 चौक से एनएचपीसी मोड़, बाईपास रोड तक अतिरिक्त 600 मिमी लाइन के कनेक्शन के लिए सप्लाई बंद करनी होगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement