वेयरहाउस ने खरीदा करीब 4 हजार क्विंटल पीआर धान
पानीपत (हप्र) : पानीपत अनाज मंडी में 1509 व 1692 किस्मों के धान की आवक जोरों पर है और प्राइवेट मिलरों द्वारा इन किस्मों के धान की खरीद की जा रही है। इन किस्मों के धान का भाव पिछले साल के मुकाबले कम हैं, लेकिन खरीद को लेकर कोई दिक्कत नहीं है। पानीपत मंडी में पिछले तीन दिनों से पीआर धान की खरीद नहीं हो रही थी, लेकिन सोमवार को हरियाणा वेयरहाउस द्वारा करीब 4 हजार क्विंटल पीआर धान की सरकारी खरीद की गई है। इसको लेकर अनाज मंडी आढती एसोसिएशन के प्रधान दिनेश भौक्कर ने बताया कि पानीपत मंडी में पीआर धान की तीन दिनों बाद पीआर धान की सरकारी खरीद जरूर हुई है, लेकिन इसकी खरीद मिलर द्वारा की जाती है। जब तक मिलर पीआर धान की सरकारी खरीद नहीं करते तब तक समाधान नहीं है। सरकार को मिलरों से बातचीत करके उनकी समस्याओं का समाधान करना चाहिए ताकि मिलरों द्वारा पीआर धान की सरकारी खरीद की जा सके।