मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

भारी बारिश से गिरी दीवार, जलघर भी क्षतिग्रस्त

08:52 AM Sep 03, 2024 IST

रायपुररानी, 2 सितंबर (निस)
सोमवार की सुबह हुई तेज बारिश के कारण रायपुररानी के पक्का तालाब की एक दीवार ढह गई, जिससे दीवार का मलबा तालाब की ओर गिरा।
दीवार के अचानक गिरने के कारण आसपास खड़ी गाड़ियां मलबे में दबने से बाल-बाल बच गईं, लेकिन कुछ वाहनों को मामूली नुकसान पहुंचा। इस हादसे में सबसे ज्यादा नुकसान पास में स्थित जलघर को हुआ, जिसकी दीवार भी ढह गई।
जलघर की दीवार के गिरने से इलाके में पानी की आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई है, जिससे स्थानीय निवासियों को पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है। पीडब्ल्यूडी विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और जल्द से जल्द स्थिति को सामान्य करने के प्रयास शुरू कर दिए।
विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मलबे की सफाई और जलघर की मरम्मत का काम प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement