For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

सोनीपत में पिछला आंकड़ा नहीं छू सका मतदान प्रतिशत

09:14 AM May 26, 2024 IST
सोनीपत में पिछला आंकड़ा नहीं छू सका मतदान प्रतिशत
सोनीपत में शनिवार को लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान के लिए लाइनों में लगे मतदाता। -एजेंसी
Advertisement

सोनीपत, 25 मई (हप्र)
सोनीपत लोकसभा सीट पर शनिवार को शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो गया। वह बात अलग है कि निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन के पूरा जोर लगाने के बावजूद इस बार मतदान प्रतिशत पिछले लोकसभा चुनाव के आंकड़े को छू भी नहीं पाया। पिछली बार 70.72 प्रतिशत मतदान हुआ था लेकिन इस बार यह आंकड़ा 62.3 प्रतिशत तक ही पहुंच सका। पिछली बार से 8.69 प्रतिशत कम मतदान हुआ है।
सोनीपत लोकसभा सीट पर कुल 17,77,008 मतदाता हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 62.3 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसमें बरोदा विधानसभा क्षेत्र में 60.9 प्रतिशत, गन्नौर में 61.1 प्रतिशत, गोहाना में 63.3 प्रतिशत, जींद में 62.8 प्रतिशत, जुलाना में 68.2 प्रतिशत, खरखौदा में 58.0 प्रतिशत, राई में 63.2 प्रतिशत, सफीदों में 66.8 प्रतिशत तथा सोनीपत में 57.3 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

गुड़गांव संसदीय सीट : 15.63 लाख ने किया मतदान
गुरुग्राम (हप्र) : लोकसभा आम चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए गुड़गांव लोकसभा में 60.7 प्रतिशत मतदान हुआ। एनआईसी हरियाणा पोल डैश बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार गुड़गांव संसदीय क्षेत्र के सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों से मिले अंतिम आंकड़े के अनुसार 25,73,411 में से 15,63,131 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, जोकि कुल 60.7 फीसद है। डीसी निशांत कुमार यादव के मुताबिक बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में 55.6, बावल (अ.जा.) में 65.9, फिरोजपुर झिरका में 64.3, गुड़गांव में, 53.6, नूंह में 65.4, पटौदी (अ.जा.) में 64.6, पुन्हाना में 62.3,सोहना विधानसभा क्षेत्र में 63.2 फीसद मतदान हुआ।
रेवाड़ी में 64.4 प्रतिशत मतदान
रेवाड़ी (हप्र) : रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र में 63.3 व बावल विधानसभा क्षेत्र सुरक्षित में 65.9 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिला रेवाड़ी का कोसली विधानसभा रोहतक लोकसभा क्षेत्र में आता है। कोसली में 64 प्रतिशत मतदान हुआ। जिला में कुल 64.4 प्रतिशत मतदान होने की खबर है। जिला में इस बार कुल 724589 मतदाता है। इनमें 378356 पुरुष, 346225 महिलाएं व 8 थर्ड जेंडर शामिल है। जिला में 781 मतदान केन्द्र बनाये गए थे।

Advertisement

रोहतक में 64.8 प्रतिशत ने डाले वोट

रोहतक (निस) : रिटर्निंग अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि रोहतक संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 64.8 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। अति संवेदनशील क्षेत्र होने के बाद मतदान प्रक्रिया पूरी तरह से शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने अपने परिवार के साथ पैतृक गांव सांघी में मतदान किया तो भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने अपने परिवार के साथ झज्जर में मतदान किया। शनिवार सुबह ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लंबी लाइने लगनी शुरू हो गई थी। मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखाई दिया। नए मतदाताओं ने पहली बार मतदान कर अपनी खुशी प्रकट की। वहीं बुजुर्गाे में भी मतदान को लेकर काफी उत्साह दिखाई दिया।

भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र में 60 प्रतिशत मतदान
भिवानी (हप्र) : भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र में 65 फीसदी से अधिक मतदान रहने की संभावना है। भाजपा प्रत्याशी धर्मबीर ने जहां सुबह सात बजे मतदान किया वहीं कांग्रेस नेत्री किरण चौधरी व उनकी बेटी श्रुति चौधरी ने शाम 4 बजे अपना वोट डाला। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार अटेली में 63.7 प्रतिशत और बाढ़ड़ा में 62.6, चरखी दादरी में 58, लोहारू में 65.3, महेंद्रगढ़ में 64.4, नांगल चौधरी में 55.4, नारनौल 61.6, तोशाम में 60.3 प्रतिशत के मतदान के समाचार हैं।
कृषि मंत्री के हलके लोहारू में 67% मतदान
लोहारू (निस) : भिवानी महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र में मतदान समापन तक सर्वाधिक 67% मतदान हुआ। इस संसदीय क्षेत्र में नौ हलके आते हैं। कृषि मंत्री जेपी दलाल के हलके लोहारू में सर्वाधिक मतदान हुआ है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक इस संसदीय क्षेत्र में कुल 58.49% मतदान हुआ। इनमें लोहारू में 67, भिवानी में 50, तोशाम में 54.3, बाढ़डा में 55, चरखी दादरी में 59.6, अटेली में 62.8, महेंद्रगढ़ में 63.7, नारनौल में 60.4 तथा नांगल चौधरी में 54.3 फीसदी मतदान हुआ।
चरखी दादरी में 64 फीसदी मतदान
चरखी दादरी (हप्र) : दादरी जिला में शाम 6 बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार लगभग 64 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है। मतदान के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मनदीप कौर व एसपी पूजा वशिष्ठ ने अनेक बूथों पर जाकर स्थिति का जायजा लिया और शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव को लेकर दिशा निर्देश दिये।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×