For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

उद्योगों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार कटिबद्ध : नवीन गोयल

09:06 AM Jun 29, 2024 IST
उद्योगों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार कटिबद्ध   नवीन गोयल
गुरुग्राम में शुक्रवार को प्रोग्रेसिव फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री की ओर से आयोजित मीटिंग में मौजूद नवीन गोयल व उद्योगपति। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 28 जून (हप्र)
प्रोग्रेसिव फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री की ओर से शुक्रवार को इंट्रेक्शन मीटिंग का आयोजन किया गया। इसमें व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा, हरियाणा के प्रदेश संयोजक नवीन गोयल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। मीटिंग दौलताबाद हादसे के बाद सरकार द्वारा उद्योगों को भेजे जा रहे नोटिस को लेकर रही। नवीन गोयल के समक्ष उद्योगपतियों ने इस विषय पर विस्तार से जानकारी दी। साथ ही कहा कि किसी भी तरह की जांच को लेकर किसी भी उद्योगपति को परेशानी न हो। उद्योगपतियों को इस बात के प्रति आश्वस्त किया गया कि सरकार उद्योगपतियों को हमेशा सहयोग करने का काम करती है। उद्योगों को हमेशा आगे बढ़ाने में ही केंद्र व प्रदेश सरकार की मंशा रहती है। उन्होंने कहा कि दौलताबाद औद्योगिक क्षेत्र में जो हादसा हुआ है, भविष्य में ऐसा ना हो इसके लिए सभी उद्योगों को सुरक्षा की दृष्टि से परिपूर्ण रहना है। उद्योगपतियों की ओर से इस अवसर पर सरकार से दौलताबाद हादसे में घायलों व मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने की भी मांग की गई।
इस अवसर पर प्रोग्रेसिव फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री के चेयरमैन दीपक मैनी, वाइस चेयरमैन डा. एसपी अग्रवाल, गुरुग्राम अध्यक्ष पीके गुप्ता, कोर कमेटी सदस्य डीपी गौड़, पैटर्न दौलताबाद इंडस्ट्रियल एसोसिएशन विनय गुप्ता, आईएमटी की नीवा एसोसिएशन अध्यक्ष राजेश गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य विनोद अग्रवाल, एसपी यादव, राजेश शर्मा, एलएन छाबड़ा, हरी गोयल, हरी प्रकाश जैन, विनोद गुप्ता, डा. केके अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement