कांग्रेस के पक्ष में वोट देने से होगा विकास, युवाओं को मिलेगा रोजगार
बाबैन, 4 अक्तूबर (निस)
हलका लाडवा से कांग्रेस प्रत्याशी मेवा सिंह ने हलके की जनता से अपील की है कि वे 5 अक्तूबर को शांतिपूर्वक ढग़ से कांग्रेस के पक्ष में वोट करें। कांग्रेस के पक्ष में वोट करने से हल्के का विकास होगा और बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा। मेवा सिंह ने कहा है कि मैं लम्बे समय से हलका लाडवा की जनता की सेवा व भला करने में लगा हूं। और इस सेवा के बदले में हलका लाडवा की जनता से अपने पक्ष में वोट की अपील करता हूं। लाडवा से कांग्रेस प्रत्याशी मेवा सिंह बाबैन में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा है कि जनता के सहयोग व समर्थन से हरियाणा से भाजपा जा रही है और कांगे्रस की सरकार आ रही है। मेवा सिंह ने लाडवा हलके के शहरी क्षेत्र में घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक किया और बताया कि प्रत्येक मतदाता को चुनाव में अपने मत का प्रयोग अवश्य करना है। मतों का प्रयोग करना प्रत्येक मतदाता का लोकतांत्रिक अधिकार है। मेवा सिंह ने डोर-टू-डोर कैंपेन में मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वे 5 अक्तूबर को लाडवा हलके के विकास के लिए अपने मताधिकार का उपयोग कांग्रेस के लिए करें। उन्होंने कहा है कि जनता का एक-एक वोट उनके हलके के बच्चों की बेहतर शिक्षा, युवाओं के रोजगार, महिलाओं की सुरक्षा आदि अनेक पहलुओं को निर्धारित करेगा। मेवा सिंह ने लाडवा हलके के मतदाताओं को कांग्रेस की नीतियों के बारे में भी जागरूक किया और बताया कि कांग्रेस जन-जन के कल्याण और विकास को लेकर चलती है और समूचे प्रदेश के विकास के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू करती है। उन्होंने कहा है कि जनता के हितों और प्रदेश के विकास के लिए काम करने वाली कांग्रेस के पक्ष में मतदाता अपने अपने वोटों का उपयोग करें ताकि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बन सके।