मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

सीनेट चुनाव फैकल्टी फेलो के लिये वोटिंग आज

01:18 PM Sep 01, 2021 IST
Advertisement

जोगिंद्र सिंह/ट्रिन्यू

चंडीगढ़, 31 अगस्त

Advertisement

पंजाब विश्वविद्यालय सीनेट के अगले चरण के चुनाव कल पहली सितंबर को होने जा रहे हैं। इस चरण में पीयू कैंपस की सभी छह फैकल्टीज के आर्डीनरी फेलो को चुना जायेगा। यह कांस्टीचुएंसी सीनेट-सिंडिकेट राजनीति की धुरी है। इसी कांस्टीचुएंसी से अशोक गोयल जैसे दिग्गज चुनाव लड़ हैं और इसी में उनके ग्रुप के दूसरे नेता प्रो. नवदीप गोयल भी खड़े हैं। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सीनेट चुनाव कराये जाने की मांग को लेकर याचिका दायर करने वाले प्रो. केशव मल्होत्रा भी मैदान में हैं।

नवदीप गोयल ग्रुप और भाजपा ग्रुप को अभी तक सीनेट में लगभग बराबर की सीटें हासिल हुई हैं। इन छह सीटों पर आर्ट्स फैकल्टीज से प्रो. रौणकी राम की टक्कर प्रो. अंजू सूरी से है। लैंग्वेज फैकल्टी में पूटा की प्रधान रह चुकी प्रो. राजेश गिल की सीधी भिड़ंत ईवनिंग स्टडीज के गुरपाल संधू से है। फैकल्टी आफ साइंस में प्रो. नवदीप गोयल के खिलाफ पूटा की पूर्व प्रधान प्रो. प्रोमिला पाठक हैं। इसी तरह से मेडिकल साइंसिज में अशोक गोयल के विरुद्ध पीजीआई के डॉक्टर सर्वदीप सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। लॉ फैकल्टी में अनु चतरथ के खिलाफ एडवोकेट जगजोत सिंह लाली चुनौती पेश कर रहे हैं। कंबाइंड फैकल्टी में काफी रोचक मुकाबला होगा जिसमें प्रो. केशव मल्होत्रा और प्रो. नवल किशोर आमने-सामने हैं। इस कांस्टीचुएंसी में छह सीटों पर 12 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं और कुल 6 बूथ बनाये गये जिन पर 754 मतदाता इन उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करेंगे।

Advertisement
Tags :
‘सीनेटचुनावफैकल्टीवोटिंग
Advertisement