मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

मतदान जागरूकता रैली निकाली

08:32 AM May 21, 2024 IST
बाबैन में भारत पब्लिक स्कूल के बच्चे मतदान जागरूकता रैली निकालते हुए। -निस
Advertisement

बाबैन, 20 मई (निस)
भारत पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों द्वारा मतदान जागरूकता रैली निकाली गई। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल सुनीता खन्ना ने संबोधित करते हुए कहा कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को वोट डालने के लिए जागरूक करना है ताकि एक योग्य और सशक्त सरकार का निर्माण किया जा सके। लोगों को चाहिए कि वह अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। मत हमारे लिए एक सशक्त शस्त्र के समान है, जिसका प्रयोग यदि हम सोच-समझ कर करते हैं तो हम लोकतंत्र को सफल बना सकते हैं। सुनीता खन्ना ने मतदान जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। स्कूल के बच्चों ने और शिक्षकों ने रैली में बढ़-चढ़कर भाग लिया। बच्चे हमारा वोट हमारी ताकत, छोड़ो अपना सारा काम, सबसे पहले करो मतदान के नारे लगाते हुए बिंट गांव में पहुंचे है, जहां वहां के सरपंच जसबीर पूनिया और दिनेश शर्मा ने रैली की अगुवाई की।

Advertisement
Advertisement
Advertisement