चीका ब्लाक समिति चेयरपर्सन के खिलाफ वोटिंग 27 को
जीत सिंह सैनी/निस
गुहला चीका, 21 नवंबर
चीका ब्लाक समिति की चेयरपर्सन डिंपल रानी के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर 27 नवंबर को वोटिंग होगी। इस बात की पुष्टि करते हुए बीडीपीओ चीका नेहा शर्मा ने बताया जिला प्रशासन के आदेशों के बाद स्थानीय कार्यालय में वोटिंग की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। अविश्वास प्रस्ताव के लिए दिन निर्धारित होते ही जहां चेयरपर्सन डिंपल रानी पक्ष ने पार्षदों से संपर्क साधना तेज कर दिया है, वहीं पुष्ट सूत्रों से जानकारी मिली है कि ब्लाक समिति के कई पार्षद अगले कुछ दिनों के भ्रमण पर चले गए हैं। बता दें कि डिंपल रानी 30 दिसंबर, 2022 को भाजपा के समर्थन से चीका ब्लाक समिति की चेयरपर्सन बनी थी। गुहला से तत्कालीन जजपा विधायक ईश्वर सिंह ब्लाक समिति के चेयरमैन पद पर अपने समर्थक को बैठाना चाहते थे, लेकिन भाजपा के पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर उस समय ईश्वर सिंह पर भारी पड़े थे और वे डिंपल रानी को चेयरपर्सन की कुर्सी तक पहुंचाने में कामयाब हो गए थे। गत विधानसभा चुनाव में चेयरपर्सन डिंपल रानी के पति भगत सिंह कांग्रेस में शामिल हो गए थे। पार्टी बदलने का खमियाजा डिंपल रानी को चेयरपर्सन की कुर्सी गंवा कर भुगतना पड़ सकता है।
चीका ब्लाक समिति में कुल 23 सदस्य हैं, लेकिन पिछले दिनों वार्ड नंबर 14 से पार्षद ज्योति रानी अपने पद से इस्तीफा दे गई थी। बाकी बचे 22 सदस्यों में से 18 ने अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किये हैं। चेयरपर्सन को पद से हटाने के लिए 15 सदस्यों की आवश्यकता है। अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने वाले पार्षद यदि आखिरी वक्त में पाला नहीं बदलते तो डिंपल रानी की कुर्सी जाना तय मानी जा रही है।
विकास के लिए विरोधियों को हटाना जरूरी : बाजीगर
पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी हर एक हलके का समान रूप से विकास करवा रहे हैं। जहां भी जिम्मेवार पदों पर विरोधी पार्टियों के लोग काबिज हैं, वे विकास में रोड़ अटका रहे हैं। ऐसे में जनता तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए विरोधियों को हटाना जरूरी है।
चेयरपर्सन के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर 27 नवंबर को वोटिंग होनी है। चीका ब्लाक समिति में कुल 23 सदस्य हैं, लेकिन वार्ड नंबर 14 की पार्षद ज्योति रानी अपने पद से इस्तीफा दे गई है, जिसे मंजूरी के लिए उच्च अधिकारियों को भेजा गया है। वोटिंग के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
-नेहा शर्मा, बीडीपीओ, गुहला चीका