मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मतदाताओं को घर-घर जाकर बांटी जा रही वोटर स्लिप

06:35 AM Sep 30, 2024 IST

अम्बाला शहर, 29 सितंबर (हप्र)
अब जबकि हरियाणा विधानसभा के लिए मतदान में एक सप्ताह से भी कम समय शेष रह गया है, ऐसे में मतदाताओं की सुविधा के लिए और अधिक से अधिक मतदान करवाने के उद्देश्य से बूथ लेवल आफिसर्स द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं को वोटर स्लिप बांटने का काम किया जाने लगा है। अम्बाला शहर हलके के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम दर्शन कुमार ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए आगामी 5 अक्तूबर को मतदान होगा। इस विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं को वोटर स्लिप का वितरण किया जा रहा है ताकि मतदाताओं को मतदान के दिन किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे आगामी 5 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।

Advertisement

Advertisement