Volleyball Competition: लंकेश की याद में गढ़वाल रामलीला एवं दशहरा मंडल कराएगा वॉलीबॉल प्रतियोगिता
चंडीगढ़, 23 जनवरी (ट्रिन्यू)
Volleyball Competition: उत्तराखंड में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गढ़वाल रामलीला एवं दशहरा मंडल ने आगामी 25 और 26 जनवरी को अपनी पहली ओपन वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित करने की घोषणा की है। यह प्रतियोगिता संगठन के संस्थापक रहे स्वर्गीय वीरेंद्र सिंह गुसाईं (लंकेश) की स्मृति में श्रद्धांजलि स्वरूप आयोजित की जाएगी।
गढ़वाल रामलीला एवं दशहरा मंडल के पदाधिकारी गोपाल बेंजवाल ने बताया कि चंडीगढ़ के सेक्टर 28 बी (बिजली कॉलोनी) स्थित रामलीला मैदान में होने वाली इस प्रतियोगिता में हर आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। हालांकि इसकी शर्त यह होगी कि वह उत्तराखंड के मूलनिवासी हों। एक खिलाड़ी एक ही टीम का हिस्सा बन सकता है। हर टीम में कुल 9 खिलाड़ी होंगे, जिनमें 6 मुख्य व 3 अतिरिक्त खिलाड़ी होंगे। प्रतियोगिता नॉकआउट प्रणाली पर आधारित होगी और रेफरी का निर्णय अंतिम होगा।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आने वाली टीम को ट्रॉफी और 11,000 का पुरस्कार दिया जाएगा, इसी प्रकार दूसरे स्थान पर आने वाली टीम को ट्रॉफी और 5,100 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।
गोपाल बेंजवाल ने बताया कि यह टूर्नामेंट उत्तराखंड के युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करने और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का माहौल बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। गढ़वाल रामलीला एवं दशहरा मंडल ने स्थानीय खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में यह पहल की है।