PGI नेताजी की प्रेरणा से 450 ने किया रक्तदान, 29 ने लिया अंगदान का संकल्प
पीजीआई चंडीगढ़ में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 22वां रक्तदान शिविर आयोजित
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 23 जनवरी
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती और गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ में एक अद्वितीय देशभक्ति की मिसाल पेश की गई। संस्थान के सुरक्षा विभाग ने ज़ाकिर हॉल में 22वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जहां 450 से अधिक लोगों ने रक्तदान कर समाज सेवा का उदाहरण पेश किया। खास बात यह रही कि इस मौके पर 29 लोगों ने अंगदान करने का भी संकल्प लिया।
शिविर का उद्घाटन पीजीआईएमईआर के निदेशक प्रो. विवेक लाल ने किया। इस अवसर पर मेडिकल सुपरिंटेंडेंट विपिन कौशल, डिप्टी डायरेक्टर (प्रशासन) पंकज राय, चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष, सीआरपीएफ और सीआईएसएफ के कमांडेंट्स, और कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने रक्तदाताओं से मुलाकात कर उनकी सेवा भावना की सराहना की।
"नेताजी की देशभक्ति से प्रेरणा"
शिविर में डॉक्टर, नर्स, छात्र, सुरक्षा कर्मी और सीआरपीएफ व सीआईएसएफ के अधिकारियों समेत विभिन्न वर्गों के लोगों ने हिस्सा लिया। अधिकारियों ने इसे नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रेरणा से जुड़ा एक कदम बताया। सुरक्षा विभाग के अधिकारियों और सीआरपीएफ व सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने सबसे पहले रक्तदान कर शिविर का नेतृत्व किया।
अंगदान का संकल्प
रक्तदान के साथ ही 29 लोगों ने अंगदान की शपथ ली। इन्हें पीजीआई के क्षेत्रीय अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण संगठन (रोट्टो) में पंजीकृत किया गया।
स्वागत और सम्मान का आयोजन
रक्तदाताओं के उत्साहवर्धन के लिए उन्हें चाय, कॉफी, जूस, फल और भोजन उपलब्ध कराया गया। इसके साथ ही ट्राइडेंट इंडिया ग्रुप, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और अन्य संस्थानों के सहयोग से स्मृति चिह्न और उपहार देकर उनका सम्मान किया गया।
-