शिल्पकला, इंजीनियरिंग के संस्थापक हैं विश्वकर्मा जी : तरुनप्रीत सिंह
लुधियाना, 2 नवंबर (निस)
पंजाब के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने शनिवार को कहा कि हमारी धरती पर शिल्पकला, वास्तुकला और इंजीनियरिंग के सृजन का श्रेय भगवान विश्वकर्मा जी को जाता है। विश्वकर्मा दिवस मनाने के लिए यहां मिलर गंज स्थित भगवान विश्वकर्मा मंदिर में राज्यस्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विश्वव्यापी औद्योगिक और बुनियादी ढांचे का विकास भगवान विश्वकर्मा के आशीर्वाद का परिणाम है।
सौंद ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार प्रदेश के युवाओं के लिए कौशल विकास पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जिसका उद्देश्य उन्हें भगवान विश्वकर्मा के सिद्धांतों और शिक्षाओं के अनुसार सम्मान और आत्मसम्मान का जीवन जीने के योग्य बनाना है। विधायक अशोक पराशर पप्पी ने युवाओं से अपील की कि वे नौकरियों के नए अवसर प्राप्त करने के लिए अपनी योग्यता को निखारने और अपने पेशेवर कौशल को सुधारें। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने अवतार सिंह बिर्दी, रघबीर सिंह सेंबी, जगीर सिंह, परमजीत सिंह, संदीप सिंह, गुरमुख सिंह, हर्षरन सिंह, हरविंदर सिंह हुंजन, जतिंदर सिंह बिर्दी, हरनेक सिंह सौंद, तलविंदर सिंह सहित कई प्रमुख उद्योगपतियों को सम्मानित किया। भूपिंदर सिंह सेंभी को विश्वकर्मा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष रणजीत कुमार सल्ल, महासचिव आशीष धीमान सल्ल, अमरजीत टिक्का मौजूद रहे।
बलबीर सिंह ने टेका विश्वकर्मा मंदिर में माथा
राजपुरा (निस) : सेहत, परिवार भलाई तथा मेडिकल शिक्षा मंत्री डाॅ. बलबीर सिंह ने शनिवार को लाहोरी गेट पटियाला स्थित भगवान श्री विश्वकर्मा मंदिर में पूजा उत्सव पर शिरकत की। विश्वकर्मा चैरिटेबल, एजूकेशन व वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से करवाये गये समारोह मेें डाॅ. बलबीर सिंह ने श्री विश्वकर्मा मंदिर में माथा टेका और अमन शांति, भाईचारा व समाज की बेहतरी की प्रार्थना की। उन्हाेंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा जी को मानने वालों ने देश व समाज की तरक्की में अहम योगदान दिया है। इस मौके पर विधायक अजीतपाल सिंह कोहली, बलतेज पन्नू व एडवोकेट राहुल सैनी मौजूद रहे। इस मौके पर स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया। इस मौके पर विश्वकर्मा मंदिर कमेटी के प्रधान सुरजीत सिंह महिल, सीनियर उपप्रधान केसर सिंह, उपप्रधान नरिंदर सिंह, सेक्टरी जतिंदर सिंह, कानूनी सलाहाकार अमरीक सिंह धीमान, सरबजीत सिंह धीमान, जय भारत कम्बाइन से वेद कपूर ने डाॅ. बलबीर सिंह का सम्मान किया।
अमन अरोड़ा ने दी शुभकामनाएं
संगरूर (निस) : पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने शनिवार को भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर सुनाम ऊधम सिंह वाला के विभिन्न धार्मिक स्थानों पर माथा टेका और समुदाय को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि श्रम के देवता भगवान विश्वकर्मा की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है और यह पवित्र दिन उन लोगों से जुड़ा है, जो अपने हाथों से दस कील ठोकते हैं।