For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता में विशाल, लखविंद्र व चितप्रवीण रहे विजेता

08:26 AM Aug 21, 2024 IST
खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता में विशाल  लखविंद्र व चितप्रवीण रहे विजेता
डबवाली में मंगलवार को खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आगाज़ करतीं एसपी दीप्ति गर्ग। -निस
Advertisement

डबवाली, 20 अगस्त (निस)
वैद्य रामदयाल राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डबवाली के प्रांगण में खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आगाज़ हुआ। प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि पुलिस जिला डबवाली एसपी दीप्ति गर्ग शामिल हुईं। एसपी ने 800 मीटर दौड़ के धावकों को हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में प्रथम विशाल, द्वितीय लखविंद्र व तृतीय रहे चितप्रवीण को पदक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मुख्यातिथि ने संबोधन में कहा कि आज के इस दौर में खेल ही एक ऐसी चीज है, जिसके माध्यम से युवा नशे से दूर रह सकते हैं और जागरूक नागरिक बन सकते हैं व खेलों से ही विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है। खंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण दास नाहर ने कहा कि इस बार खेल प्रतियोगिता को खेल उत्सव के रूप में करवाने का हमने संकल्प लिया है।
प्रतियोगिता में 200 मीटर दौड़ वर्ग-19 (लड़के) में सुरेंद्र सिंह इंडियन हेरिटेज स्कूल प्रथम, जसप्रीत राजकीय स्कूल गोरीवाला द्वितीय, गुरलाल सतलुज सीनियर सेकेंडरी स्कूल मौजगढ़ तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर में सुरेंद्र इंडियन हेरिटेज स्कूल प्रथम, गुरु सिमरन राजकीय स्कूल धारीवाल द्वितीय, अर्शदीप तृतीय स्थान पर रहे। वर्ग-19 में 800 मीटर दौड़ में मोहित राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल डबवाली प्रथम, जगदीप इंडियन हेरिटेज द्वितीय, अभिषेक राजकीय स्कूल गोरीवाला तृतीय व 100 मीटर (वर्ग-17) में सचिन प्रथम, आकाशदीप द्वितीय, विश्वजीत तृतीय व 200 मीटर में रोहित प्रथम, शुभदीप द्वितीय व अमनदीप तृतीय स्थान पर रहे।
मंच संचालन पीजीटी अंग्रेजी कृष्ण कायत व विज्ञान अध्यापक सत्यपाल जोशी ने किया। इस अवसर पर डीएसपी (हेडक्वार्टर) किशोरी लाल, डीएसपी (सिटी) रमेश कुमार, सिटी थाना के प्रभारी शैलेन्द्र कुमार व एसआई सुभाष चन्द्र भी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement