मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

फर्जी फर्म मामले में वीरेंद्र गुप्ता गिरफ्तार

07:55 AM Feb 25, 2024 IST
Advertisement

सिरसा, 24 फरवरी (हप्र)
एसआईटी ने हिसार रोड स्थित अमृतसर हवेली के संचालक एवं नगर के प्रमुख कारोबारी वीरेंद्र गुप्ता उर्फ डब्बू को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार एसआईटी ने 27 जुलाई 2016 को दर्ज एफआईआर में वीरेंद्र गुप्ता की गिरफ्तारी दशाई गई है। पुलिस ने आबकारी एवं कराधान विभाग सिरसा की शिकायत पारस ट्रेडिंग कंपनी के संचालन पर दर्ज किया गया था। पारस ट्रेडिंग कंपनी का संचालन जनता भवन रोड सिरसा पर दर्शाया गया था। उक्त फर्म द्वारा बोगस दस्तावेज के आधार पर सरकारी खजाने से 24 लाख 17 हजार रुपये का रिफंड लिया गया था। इस मामले में आबकारी एवं कराधान विभाग सिरसा के तत्कालीन अधिकारियों की कथित संलिप्तता रहीं। मामले में एसआईटी कराधान विभाग के तत्कालीन ईटीओ अशोक सुखीजा को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है

शशिबाला है फर्म की संचालिका

पुलिस द्वारा मैसर्ज पारस ट्रेडिंग कंपनी के मामले में फर्म की संचालिका शशिबाला पत्नी अशोक कुमार निवासी आरएसडी कालोनी सिरसा के खिलाफ धोखाधड़ी करने की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। उक्त फर्म द्वारा रेडिमेड गारमेंट का कारोबार दर्शाया गया था। जबकि फर्म द्वारा सिगरेट इत्यादि की अन्य प्रदेशों में खरीद-बेच दर्शाई गई। फर्म द्वारा 24 लाख 17 हजार 57 रुपये का रिफंड क्लेम किया गया। बोगस दस्तावेजों के आधार पर सिरसा से दिल्ली माल की सप्लाई दर्शाई गई थी। मामले में दिल्ली की फर्म मैसर्ज श्रीगोपाल इंटरप्राइजिज मोलारगंज बदरपुर एक्सटेंशन नई दिल्ली की भी संलिप्तता सामने आई।

Advertisement

Advertisement
Advertisement