For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जिम्नास्टिक में विरेन ने जीते 3 गोल्ड मेडल

08:03 AM Sep 06, 2024 IST
जिम्नास्टिक में विरेन ने जीते 3 गोल्ड मेडल
भिवानी में बृहस्पतिवार को प्रतियोगिता मेें विजेता खिलाड़ी विरेन।-हप्र

भिवानी (हप्र) : एक से तीन सितंबर तक अंबाला में आयोजित हुई राज्य स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता में गांव तिगड़ाना डीपीई अरविंद के पुत्र विरेन ने जिम्नास्टिक प्रतियोगिता की तीन स्पर्धाओं में विभिन्न पदक जीतकर गांव व जिला का नाम रोशन किया है। इस बारे में विरेन के पिता डीपीई अरविंद ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विरेन ने जिम्नास्टिक की हाई वार, पोमल व रिंग तीनों ही इवेंट में स्वर्ण पदक हासिल कर न केवल परिजनोंं, बल्कि समस्त ग्रामीणों का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि अब राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाएगा तथा उन्हें पूरा विश्वास है कि विरेन राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक देश को दिलाने का काम करेगा। विरेन की उपलब्धि पर उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। सरपंच नेत्रपाल, मास्टर सुरेश, सतीश फौजी, संजय टेलर, सुपेंद्र तंवर, रमेश सोनी, भूप प्रधान, कमलेश तंवर, संजय प्रधान, सीताराम बीडीसी, सुबोध राणा, मोनू राणा, बंटी, अनिल बीडीसी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement