For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

विराट कोहली टॉप -10 से बाहर, ऋ षभ पंत 5वें स्थान पर

12:22 PM Jul 07, 2022 IST
विराट कोहली टॉप  10 से बाहर  ऋ षभ पंत 5वें स्थान पर
Advertisement

दुबई, 6 जुलाई (एजेंसी)

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बुधवार को जारी नयी टेस्ट रैंकिंग में भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बल्लेबाजों की सूची में टॉप फाइव में पहुंच गए हैं। उन्हें 5 स्थान का फायदा हुआ है और यह उनका अब तक के करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वहीं, खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली 6 साल में पहली बार टॉप-10 से बाहर हो गए हैं। कोरोना के कारण स्थगित और हाल में आयोजित पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ ऋषभ पंत ने दोनों पारियों में 146 और 57 रन बनाए। पंत ने पिछली छह टेस्ट पारियों में दो शतक और तीन अर्धशतक जड़े हैं। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली चार स्थान के नुकसान से बल्लेबाजी रैंकिंग में 13वें स्थान पर खिसक गए। वे पिछले लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं।

Advertisement

जो रूट बल्लेबाजी में शीर्ष पर : कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण एजबस्टन टेस्ट से बाहर रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भी रैंकिंग में एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है। वे नौवें पायदान पर हैं। एजबस्टन में इंग्लैंड की दूसरी पारी में नाबाद 142 रन बनाने वाले जो रूट ने बल्लेबाजी रैंकिंग के टॉप पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×