For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

सात्विक और चिराग ने थाईलैंड ओपन खिताब जीता

07:47 AM May 20, 2024 IST
सात्विक और चिराग ने थाईलैंड ओपन खिताब जीता
सात्विक एवं चिराग। -प्रेट्र
Advertisement

बैंकॉक, 19 मई (एजेंसी)
भारत की स्टार जोड़ी सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने पेरिस ओलंपिक की तैयारियां पुख्ता करते हुए चीन के लियू यि और चेन बो यांग को हराकर थाईलैंड ओपन सुपर 500 बैडमिंटन पुरुष युगल खिताब जीत लिया।
पेरिस ओलंपिक की तैयारियां पुख्ता करते हुए दुनिया की तीसरे नंबर की जोड़ी ने 29वीं रैंकिंग वाली विरोधी टीम पर जीत दर्ज की। एशियाई खेलों की चैम्पियन जोड़ी का यह सत्र का दूसरा और करिअर का नौवां बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर खिताब है। उन्होंने मार्च में फ्रेंच ओपन सुपर 750 खिताब जीता था। दोनों मलेशिया सुपर 1000 और इंडिया सुपर 750 में उपविजेता रहे थे। चिराग ने जीत के बाद कहा, 'बैंकॉक हमारे लिये खास है। हमने 2019 में यहां पहली बार सुपर सीरीज और फिर थॉमस कप जीता था।' सात्विक ने कहा, 'उम्मीद है कि इस जीत के बाद आने वाले टूर्नामेंटों में भी हम लय कायम रखेंगे।' पेरिस ओलंपिक के बारे में पूछने पर चिराग ने कहा, 'हम ही नहीं सभी खिलाड़ी वहां पदक जीतने ही जाना चाहते हैं। उम्मीद है कि हम वहां भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।'
लियू और चेन ने भी फाइनल तक के सफर में शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन भारतीय जोड़ी के शानदार फॉर्म का उनके पास कोई जवाब नहीं था। चीनी जोड़ी ने तीन अंक बनाये लेकिन इसके बाद भारतीय जोड़ी ने लगातार पांच अंक लेकर गेम जीत लिया। दूसरे गेम में भी भारतीय जोड़ी की लय बरकरार रही।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×