मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विपुल गोयल ने ओल्ड फरीदाबाद वासियों को समर्पित किए 2.82 करोड़ के विकास कार्य

08:44 AM Jan 13, 2025 IST
ओल्ड फरीदाबाद में रविवार को 2.82 करोड़ के विकास कार्यों के शुभारंभ अवसर पर क्षेत्रवासी कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का स्वागत करते हुए। -हप्र

फरीदाबाद, 12 जनवरी (हप्र)
भारतीय जनता पार्टी की तीसरी बार सरकार बनने के बाद से ही देखा जा रहा है कि सरकार के मंत्री गण मिशन मोड में काम कर रहे हैं। इसी कड़ी में फरीदाबाद के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल भी 100 दिनों के भीतर फरीदाबाद क्षेत्र और अपने मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले सभी विभागों में परिवर्तनकारी विकास कार्य करने की योजना पर काम कर रहे हैं। कुछ समय पहले कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने 10 करोड़ से भी अधिक लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया था। अब, रविवार को उन्होंने 2 करोड़ 82 लाख रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का आयोजन ओल्ड फरीदाबाद के गढ़ी मोहल्ला चौक में किया गया, जहां सडक़ निर्माण, सीवर लाइन मेंटेनेंस एवं निर्माण, ट्यूबवेल के कार्य और पार्कों के सौंदर्यीकरण से जुड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन हुआ।
कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल लगातार अपने मंत्रालय और फरीदाबाद क्षेत्र की विभिन्न आवश्यकताओं और उन्नति के लिए सर्वांगीण एवं सर्वस्पर्शी विकास के सिद्धांतों पर काम कर रहे हैं। 27 जनवरी को इस सरकार के 100 दिन पूरे होंगे और विपुल गोयल का लक्ष्य है कि इस अवसर पर अपने विभाग और क्षेत्र में किए गए कार्यों का लेखा-जोखा जनता के सामने प्रस्तुत कर एक पारदर्शी प्रशासन का उदाहरण पेश करें।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार पूरी हरियाणा सरकार इसी नीति पर काम कर रही है।
इन विकास कार्यों से फरीदाबाद की जनता को नई सहूलियतें मिलेंगी और उत्कृष्ट फरीदाबाद का जो लक्ष्य मंत्री विपुल गोयल ने रखा है, वह भी साकार होगा। क्षेत्र को एक सशक्त और समृद्ध भविष्य की ओर ले जाने की योजना पर तेजी से काम हो रहा है।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि जनता ने उन्हें राजनीति के लिए नहीं, उनकी सेवा के लिए चुना है। इसलिये उनका भी धर्म है कि जनता के प्रति समर्पित रहकर हर वह कार्य करें जो संभव है और उन कार्यों को भी संभव बनाएंगे जो अभी कठिन प्रतीत होते हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि जिस प्रकार चुनाव में उन्होंने अपार समर्थन और विश्वास जताया, वैसा ही आशीर्वाद और सहयोग भविष्य में भी बनाए रखें। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से वो हर दृष्टिकोण से फरीदाबाद को बेहतर बनाकर उत्कृष्ट फरीदाबाद बनाने का प्रयास करेंगे।

Advertisement

Advertisement