Haryana News: पानीपत के नौल्था में युवक को जिंदा जलाने का प्रयास, 1500 रुपये को लेकर था विवाद
पानीपत, 13 जनवरी (हप्र)
Haryana News: जिले के नौल्था गांव में एक युवक पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। घटना रविवार देर शाम की है, जब चार लोगों ने युवक के घर में घुसकर उस पर पेट्रोल फेंका और आग लगा दी। घायल युवक धर्मेंद्र ने आरोप लगाया है कि यह हमला उसके चाचा बलवान और उनके परिवार के सदस्यों ने 1500 रुपये के लेनदेन के विवाद के चलते किया।
युवक की चीख-पुकार पर मां ने बुझाई आग
धर्मेंद्र की चीख-पुकार सुनकर उसकी मां मौके पर पहुंची और किसी तरह आग बुझाई। इसके बाद परिवार के अन्य सदस्य भी वहां पहुंचे और उसे गंभीर हालत में पानीपत के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।
पुराना लेनदेन बना विवाद की वजह
घायल धर्मेंद्र ने अस्पताल में बताया कि वह पहले अपने चाचा बलवान के साथ एक पोल्ट्री फार्म पर काम करता था। उसकी चाचा के पास मजदूरी के 1500 रुपये बकाया थे। कई बार रुपये मांगने पर भी चाचा ने पैसे नहीं दिए। रविवार को चार लोग अचानक उसके घर में घुसे, पेट्रोल से भरी पॉलीथिन फेंकी और आग लगाकर फरार हो गए।
पुलिस कर रही मामले की जांच
इसराना थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि घायल युवक धर्मेंद्र के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और उन्हीं के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। धर्मेंद्र के पिता ने बताया कि रुपये के लेनदेन की पूरी जानकारी उन्हें नहीं है और इस बारे में सिर्फ धर्मेंद्र ही पूरी बात बता सकता है।
परिवार में तनाव
घटना के बाद से धर्मेंद्र के परिवार में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है। इस घटना ने गांव में सनसनी फैला दी है। धर्मेंद्र के परिवार ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।