मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कश्मीर, पूर्वोत्तर, नक्सल प्रभावित इलाकों में 70% घटी हिंसा : शाह

06:57 AM Nov 20, 2024 IST
अमित शाह की फाइल फोटो। -पीटीआई

गांधीनगर, 19 नवंबर (एजेंसी)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि भाजपा नीत केंद्र सरकार पिछले 10 साल में जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हिंसा को 70 प्रतिशत तक कम करने में सफल रही है। राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय में 50वें अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान सम्मेलन के उद्घाटन समारोह के दौरान उन्होंने कहा कि हमने इन तीनों क्षेत्रों में सुरक्षा के मामले में उल्लेखनीय सुधार किया है। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 10 वर्षों में नशीले पदार्थों को जब्त किए जाने के मामले एक दशक पहले की तुलना में छह गुना बढ़े हैं। नये आपराधिक कानूनों को लेकर गृह मंत्री ने कहा, अगले 10 साल भारत की आपराधिक न्याय प्रणाली को सबसे आधुनिक और सबसे तेज बनाने का समय है।

Advertisement

Advertisement