For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

स्पेस एक्स ने इसरो का संचार उपग्रह प्रक्षेपित किया

06:57 AM Nov 20, 2024 IST
स्पेस एक्स ने इसरो का संचार उपग्रह प्रक्षेपित किया
Advertisement

बेंगलुरु, 19 नवंबर (एजेंसी)
अरबपति कारोबारी एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने देश के नवीनतम संचार उपग्रह जीसैट-एन2 को अमेरिका के केप कैनवेरल से सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की वाणिज्यिक शाखा न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) ने यह जानकारी दी। एनएसआईएल ने बताया कि फाल्कन 9 रॉकेट के जरिए 4,700 किलोग्राम वजनी ‘जीसैट-एन2 हाई-थ्रूपुट’ (एचटीएस) उपग्रह को उसकी वांछित कक्षा में स्थापित कर दिया गया है। एनएसआईएल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘एनएसआईएल के ‘जीसैट-एन2 हाई-थ्रूपुट’ (एचटीएस) संचार उपग्रह को 19 नवंबर 2024 को अमेरिका के केप कैनवेरल से सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया गया।’ एनएसआईएल ने कहा, ‘4,700 किलोग्राम वजनी जीसैट-एन2 को वांछित भू-समकालिक स्थानांतरण कक्षा (जीटीओ) में स्थापित कर दिया गया है और इसरो की ‘मास्टर कंट्रोल फैसिलिटी’ (एमसीएफ) ने उपग्रह का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है। प्रारंभिक आंकड़ों से पता चलता है कि उपग्रह अच्छी स्थिति में है।’ उसने बताया कि एनएसआईएल का दूसरा मांग आधारित उपग्रह ‘जीसैट-एन2’ एक ‘केए-बैंड हाई थ्रूपुट’ संचार उपग्रह है जो पूरे भारतीय क्षेत्र में ब्रॉडबैंड सेवाओं और विमानों की उड़ान में संपर्क सुविधा को बढ़ाएगा।
इसरो के पूर्व प्रमुखों ने मंगलवार को कहा कि भारत को अपने नवीनतम संचार उपग्रह जीसैट-एन2 को अमेरिकी धरती से प्रक्षेपित करने के लिए अरबपति एलन मस्क द्वारा स्थापित ‘स्पेसएक्स’ पर निर्भर रहना पड़ा, क्योंकि उसके मौजूदा प्रक्षेपण वाहनों में 4,000 किलोग्राम से अधिक भार ले जाने की क्षमता नहीं है। ‘स्पेसएक्स’ ने 4,700 किलोग्राम वजनी जीसैट-एन2 हाई-थ्रूपुट (एचटीएस) उपग्रह को फाल्कन 9 रॉकेट के जरिए वांछित कक्षा में स्थापित किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement