For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भावुक हुईं विनेश... दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत

08:31 AM Aug 18, 2024 IST
भावुक हुईं विनेश    दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत
नयी दिल्ली में शनिवार को स्वदेश वापसी पर विनेश फोगाट का स्वागत करते कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, पहलवान साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया। - प्रेट्र

चंडीगढ़ (ट्रिन्यू)

Advertisement

पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेकर शनिवार को स्वदेश लौटीं भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट का दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत किया गया। सांसद दीपेंद्र हुड्डा, पहलवान बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक जैसे स्टार खिलाड़ियों समेत बड़ी संख्या में लोग विनेश का स्वागत करने के लिए पहुंचे। दीपेंद्र हुड्डा ने विनेश को विजय की प्रतीक गदा भेंट की, जिसे देखकर वह भावुक हो गईं। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि विनेश फोगाट को 140 करोड़ देशवासी ओलंपिक का स्वर्ण पदक विजेता मानते हैं। पूरे देश को अपनी बेटी पर गर्व है। विनेश ने हाथ जोड़कर कहा, ‘मैं पूरे देश का आभार व्यक्त करती हूं।’

Advertisement
Advertisement
Advertisement