अबोहर नहरी डिवीजन से जुड़े बल्लूआना हलके के गांव
अबोहर (निस) : विधानसभा हल्का बल्लूआना के विधायक अमनदीप सिंह गोल्डी मुसाफिर के प्रयासों से इस हलके के गांवों को गिदड़बाहा डिवीजन से हटाकर अबोहर डिवीजन के साथ जोड़ दिया गया है। इससे यहां के किसानों को नहरी पानी से संबंधित किसी भी समस्या के लिए अब गिदड़बाहा जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस कार्य के लिए विधायक मुसाफिर ने मुख्यमंत्री का तहेदिल से धन्यवाद किया है। इस बारे में विधायक गोल्डी मुसाफिर ने बताया कि पिछले महीने जब मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बल्लूआना हलके का दौरा किया था तो उन्होंने इलाके के लोगों की यह मांग उनके सामने रखी थी। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि बल्लूआना हल्के के किसानों को गिदड़बाहा नहरी मंडल के साथ जोड़ने से उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसे मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया और कुछ ही समय बाद उन्होंने बल्लूआना हलके के किसानों को अबोहर मंडल से जोड़न के आदेश जारी कर दिए। विधायक ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि बल्लुआना हलके के गांवों की यह मांग पूरी हो गई है और अब उन्हें नहरी पानी संबंधी किसी भी काम के लिए गिद्दड़बाहा नहीं जाना पड़ेगा।