For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Jagjit Singh Dallewal: सुप्रीम कोर्ट ने AIIMS मेडिकल बोर्ड से राय के लिए डल्लेवाल की स्वास्थ्य रिपोर्ट मांगी

01:48 PM Jan 15, 2025 IST
jagjit singh dallewal  सुप्रीम कोर्ट ने aiims मेडिकल बोर्ड से राय के लिए डल्लेवाल की स्वास्थ्य रिपोर्ट मांगी
Advertisement

नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा)

Advertisement

Jagjit Singh Dallewal: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बुधवार को पंजाब सरकार (Punjab Government) से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल (Jagjit Singh Dallewal) की स्वास्थ्य रिपोर्ट (Health Report) की प्रति मांगी, ताकि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के चिकित्सा बोर्ड (Medical Board) से उनके स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में राय ली जा सके।

न्यायमूर्ति सूर्यकांत (Justice Surya Kant) और न्यायमूर्ति एन. कोटिश्वर सिंह (Justice N. Kotiswar Singh) की पीठ ने आश्चर्य व्यक्त किया कि करीब 50 दिनों से अनशन (Hunger Strike) कर रहे व्यक्ति के स्वास्थ्य में कैसे सुधार हो सकता है। पीठ ने पंजाब सरकार के मुख्य सचिव (Chief Secretary) को निर्देश दिया कि वे डल्लेवाल की स्वास्थ्य रिपोर्ट आज ही सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार (Registrar) के समक्ष पेश करें।

Advertisement

पीठ ने रजिस्ट्रार को निर्देश दिया कि रिपोर्ट को एम्स के निदेशक (Director) को भेजकर चिकित्सा बोर्ड से राय ली जाए। पंजाब सरकार की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल (Senior Advocate Kapil Sibal) ने बताया कि प्रदर्शनकारी किसानों (Protesting Farmers) से चर्चा हो रही है और समाधान की उम्मीद है।

पंजाब सरकार ने कहा कि प्रदर्शनकारी किसानों को समिति की अध्यक्षता करने वाले न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) नवाब सिंह से मिलने के लिए राजी कर लिया गया है, जिसके बाद छह जनवरी को 70 वर्षीय किसान नेता ने शीर्ष अदालत द्वारा नियुक्त समिति से मुलाकात की। संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukt Kisan Morcha - SKM) (गैर-राजनीतिक) के संयोजक डल्लेवाल ने 26 नवंबर, 2024 को आमरण अनशन शुरू किया।

उन्होंने पंजाब सरकार द्वारा दी जाने वाली चिकित्सा सहायता लेने से इनकार कर दिया और हाल में उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया। सुरक्षा बलों द्वारा दिल्ली की ओर मार्च करने से रोके जाने के बाद एसकेएम और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले किसान पिछले साल 13 फरवरी से पंजाब एवं हरियाणा के बीच शंभू तथा खनौरी बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement