ग्रामीणों को जल संरक्षण के लिए किया जागरूक
07:09 AM Dec 31, 2024 IST
Advertisement
कलायत (निस)
Advertisement
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की टीम ने जिला सलाहकार दीपक कुमार व कनिष्ठ अभियंता रवि पूनिया की देखरेख में गांवों में जल संरक्षण को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया और पानी की जांच हेतु मोबाइल लैब ने पानी के सैंपल लिए। जिला सलाहकार दीपक कुमार ने बताया कि पानी की जांच के लिए मोबाइल लैब ने सात गांवों कैलरम, वजीरनगर, बालू-विधान, बालू-गद्दडा, जुलानी-खेड़ा, चौशाला व रामगढ़-पांडवा के पानी के सैंपल लिए। दीपक कुमार ने बताया कि पानी की टीडीएस, पीएच, फ्लोराइड, आयरन, टोटल-हार्डनेस, सल्फेट, नाइट्रेट, जिंक, ट्रबीडिटी की जांच होती है। लैब में 10 पैरामीटर की जांच की जाती है। जिला सलाहकार दीपक कुमार ने बताया कि 80 प्रतिशत बीमारियां साफ पानी ना मिलने के कारण होती है।
Advertisement
Advertisement