For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पानी का दुरुपयोग रोकना सभी की जिम्मेदारी : रजनी

08:02 AM Jan 04, 2025 IST
पानी का दुरुपयोग रोकना सभी की जिम्मेदारी   रजनी
जगाधरी में जलसंरक्षण को लेकर आंगनवाड़ी वर्कर्स को संबोधित करती जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग वासो की जिला सलाहकार रजनी गोयल। -हप्र
Advertisement

जगाधरी (हप्र)

Advertisement

शुक्रवार को जगाधरी में जलसंरक्षण को लेकर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग वासो की जिला सलाहकार रजनी गोयल ने आंगनबाड़ी वर्कर्स को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जल को सुरक्षित रखना और इसका सदुपयोग करना हम सब की जिम्मेदारी है। रजनी ने कहा कि अपने बच्चों के भविष्य के लिए पैसे बचाना जितना जरूरी है, कहीं उससे ज्यादा जरूरी जल बचाना है। उन्होंने बताया कि जल संरक्षण पानी को बचाना बड़ा ही आसान है। सिर्फ आपको जीवन में जल के महत्व को समझना है और अपनी आदतों में सुधार लाना है। रजनी गोयल ने कहा कि यह बात हमेशा याद रखें की बूंद-बूंद से घड़ा भरता है। उन्होंने कहा कि देश में जल प्रदूषण रूपी समस्या को हल करने के लिए हर व्यक्ति अपना योगदान दें। जिला सलाहकार ने कहा कि पानी की समस्या दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। खुद को और दूसरों को इसे लेकर जागरूक करें। इस अवसर पर उन्होंने पानी बचाने के टिप्स भी बताएं। उन्होंने बताया कि नल खुला ना छोड़े। टपकते नल को जरूर ठीक करवाये। कपड़े धोने के बाद बचे पानी को पोछा लगाने में इस्तेमाल करें। बर्तन धोते समय लगातार नल ना चलाएं। ब्रश करते समय नल बंद रखें। लो फ्लो नल का इस्तेमाल करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement