बस के टायर के नीचे आई महिला, दर्दनाक मौत
करनाल, 4 जनवरी (हप्र)
शनिवार को रामगढ़िया चौक के नजदीक एक महिला की रोडवेज बस के पिछले पहिए के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई। आरोप है कि घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है। हादसे के समय वहां मौजूद एक रेहड़ी लगाने वाले व्यक्ति बिट्टू ने बताया महिला बस से उतरी और उसे गिरते हुए देखा। महिला के ऊपर बस का पिछला पहिया चढ़ गया और मौके पर महिला की मौत हो गई।
बस चालक को आवाज लगाते रहे, लेकिन वह रुका नहीं। पुलिस कर्मचारी विजयपाल ने बताया महिला की सड़क हादसे में मृत्यु होने की सूचना मिली थी, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया गया है। महिला की उम्र लगभग 50 से 55 वर्ष बताई जा रही है। अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि महिला बस में सवार थी या बस से उतर रही थी।