मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ग्रामीण सर्वसम्मति से चुनें सरपंच : मान

07:30 AM Oct 04, 2024 IST
संगरूर के गांव सतौज में बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान जनसभा को संबोधित करते हुए।- निस

चंडीगढ़/संगरूर/ 3 अक्तूबर (हप्र /निस)
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आगामी पंचायत चुनावों के लिए प्रचार करते हुए बृहस्पतिवार को लोगों से धन और बाहुबल का इस्तेमाल करने वालों को दरकिनार करने और सर्वसम्मति से सरपंच चुनने की अपील की। मान ने राज्य की जनता को आगामी पंचायती चुनाव के दौरान पैसे और ताकत का इस्तेमाल करने वालों को पूरी तरह से नकारने का आह्वान किया है। अपने गांव सतौज के दौरे के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायती चुनाव देश में लोकतांत्रिक प्रणाली की नींव हैं। उन्होंने कहा कि इन चुनावों का उद्देश्य लोगों को जमीनी स्तर पर लोकतंत्र का हिस्सा बनाना है। मान ने कहा कि राज्य सरकार इन चुनावों को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग पंचायतों में चुने जाने वाले उम्मीदवारों के लिए सर्वसम्मति बनाएं। उन्होंने कहा कि लोगों को इन चुनावों में पैसे और ताकत के इस्तेमाल से बचना चाहिए। मान ने कहा कि यह राज्य भर के गांवों के समग्र विकास के साथ-साथ उनमें सामुदायिक एकता और सांप्रदायिक सद्भावना को मजबूत करेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में पंचायती चुनाव बिना पार्टी चुनाव चिह्न के लड़े जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे गांवों में गुटबाजी खत्म होगी और ग्रामीण क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा।

Advertisement

Advertisement