मतदान के दौरान ग्रामीणों ने पेश की एकता की मिसाल
असंध, 25 मई (निस)
गांव मर्दानहेड़ी में ग्रामीणाें ने एकता की मिसाल पेश की है। गांव में सभी पार्टियाें के कार्यकर्ताओं ने बिना किसी झंडे व बिना किसी बैनर लगाकर एक जगह ही सभी पार्टियाें का बस्ता लगाया।
इससे पहले तख्तियां लेकर गांव में लोगों से शत प्रतिशत वाेटिंग करने की अपील भी की। बूथ के बाहर मीठा पानी व चावल का लंगर लगाया गया। सभी पार्टियाें के कार्यकर्ताओं ने लंगर खाया। गांव में सिर्फ एक जगह बस्ता लगाया जाएगा। वहीं से सभी ने पर्चियां लेकर अपना मतदान किया।
ग्रामीणाें ने एक जगह से ही पर्ची लेकर अपनी वाेट डाली। सरपंच कुलदीप सिंह मल्ली ने बताया कि गांव के लाेग पहले ही शत प्रतिशत मतदान की अपील कर चुके हैं। गांव में कुल 1310 वाेट हैं, जबकि इस चुनाव में 866 वाेट पाेल हुए हैं। ग्रामीण रणजीत सिंह ने बताया कि उनके गांव में हर चुनाव में चाहे सरपंची का हाे या
फिर विधानसभा या लाेकसभा हर बार ऐसा ही किया जाता है।