मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

नेशनल हाईवे पर कट की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना 372वें दिन में

10:24 AM Mar 19, 2024 IST
कनीना में सेहलंग-बागोत के मध्य कट की मांग को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीण। -निस
Advertisement

कनीना, 18 मार्च (निस)
नेशनल ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेस-वे 152डी पर सेहलंग-बागोत के मध्य कट की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा जारी किया गया अनिश्चितकालीन धरना सोमवार को 372वें दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता रामभगत बागोत ने की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ग्रामीणों के साथ सरासर अन्याय कर रही है। जबकि केंद्रीय मंत्री द्वारा बीते दिनों मंच से घोषणा करने के बाद भी धरातल पर कार्य शुरू नहीं होना बड़े दुख की बात है। ग्रामीणों का केंद्र सरकार की करनी व कथनी में अंतर होने से विश्वास उठता जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही इस पर फैसला ले अन्यथा ग्रामीणों द्वारा सरकार के विरुद्ध आंदोलन का बिगुल फूंका जाएगा। संघर्ष समिति के प्रधान विजय सिंह ने कहा कि उनके धरने को 372 दिन बीत चुके हैं। सरकार ने अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है। जब तक प्रवेश मार्ग का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जाता तब तक उनका धरना जारी रहेगा। इस मौके पर नरेंद्र शास्त्री, लक्ष्मण सिंह, सतपाल सिंह, सूबेदार सुखबीर सिंह, रणधीर पहलवान, हरिओम पोता, मुंशीराम, सतनारायण, हंसकुमार, हेमराज, सुरेश, संजय कुमार, अशोक कुमार, नंदकुमार मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement