अवैध खनन व जल दोहन का विरोध, ग्रामीणों ने की नारेबाजी
चरखी दादरी, 17 अक्तूबर (हप्र)
अवैध खनन व जल दोहन के खिलाफ गांव रामलवास के ग्रामीणों में रोष बना हुआ है। उसी के चलते ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा और सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया। ग्रामीण दिलबाग, रामरतन, सोमबीर, रोशनलाल, शीशराम, छोटूराम, जयविंद्र आदि ने कहा कि अवैध खनन व जल दोहन के कारण भूमिगत जलस्तर लगातार गहराता चला जा रहा है और पानी की गुणवत्ता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। आने वाले समय में उनके समक्ष पेयजल संकट का खतरा मंडराने लगा है, इसके चलते वे अवैध खनन व जल दोहन पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं और इसी को लेकर वे 42 दिनों से धरना दे रहे हैं।
इस दौरान लगातार प्रशासन व माइनिंग विभाग को अवगत करवाए जाने के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। इसलिए वे धरना देने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी उनका धरना जारी रहेगा।