For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

पेयजल समस्या से त्रस्त सुनारियां के ग्रामीणों ने किया उपमंडल अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन

07:44 AM Jun 07, 2024 IST
पेयजल समस्या से त्रस्त सुनारियां के ग्रामीणों ने किया उपमंडल अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन
Advertisement

रोहतक, 6 जून (हप्र)
पेयजल समस्या से त्रस्त गांव सुनारियां के ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार शाम को जन स्वास्थ्य विभाग के उपमंडल अभियंता कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पिछले एक सप्ताह से गांव में पशुओं के पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है। जलघर की मोटर जली हुई है। कुछ ग्रामीण इसकी शिकायत लेकर आए तो एसडीओ ने उनसे दुर्व्यवहार किया। इसी को लेकर वे विरोध जताने आए हैं। गांव सुनारियां निवासी राजपाल बुधवार, जगबीर, दलबीर, अशोक, प्रदीप आदि ने आरोप लगाया कि गांव के सरकारी जलघर की सभी मोटर खराब पड़ी है। ग्रामीणों ने अपने खर्च पर जलघर में एक मोटर रखवाई थी जिसे विभाग ने चुपचाप उठवा दिया। अब न तो विभाग जलघर की मोटर ठीक करवा रहा और न ही ग्रामीणों द्वारा लगवाई गई मोटर दे रहा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×